Homeराजस्थानजयपुर अलवररामचंद्र सराधना के नामांकन में भारी जनता दलबल के साथ उमड़ा जनसैलाब...

रामचंद्र सराधना के नामांकन में भारी जनता दलबल के साथ उमड़ा जनसैलाब ,Nomination Janata Dalbal

Nomination Janata Dalbal

स्मार्ट हलचल/विराटनगर विधानसभा क्षेत्र से आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी पूर्व विधायक रामचंद्र सराधना ने उपखंड कार्यालय में नामांकन भरा । हजारों की संख्या में समर्थकों, कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों के हुजुम के साथ बेहद उत्साह, उमंग, जोश व उल्लास के साथ विराट नगर गणेश जी रोड से उपखंड कार्यालय तक भारी संख्या में जनता जनार्दन ने रामचंद्र सराधना की महारैली का आयोजन हुआ।
रामचंद्र सराधना की महारैली में ग्रामीण,शहरों सहित क्षेत्र में जगह-जगह से लोग आए और नामांकन कार्यक्रम में भारी संख्या में गाड़ियां एवं हजारों कि संख्या में लोग पहुंचे ,जिस दौरान हाईवे चक्का जाम हुआ, पुलिस के जवानों ने जाम खुलवाया गया, रामचंद्र सराधना के नामांकन में समर्थन ने मोहल्ले में मिठाई बांटकर खुशी जताई, और जगह-जगह विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में स्वागत सम्मान किया गया।

विशाल जन आर्शीवाद सभा का आयोजन हुआ।

सभा को सम्बोधित करते हुए रामचंद्र सराधना ने बताया कि एकजुटता के साथ विराटनगर के स्वाभिमान की लड़ाई लड़ते हुए विराटनगर को सर्वश्रेष्ठ बनाने का आह्वान किया। सराधना ने कहा कि यह लड़ाई विराटनगर के स्वाभिमान की लड़ाई है। विराटनगर के सभी समाज विराटनगर को समर्थ व सशक्त बनाने के प्रण के साथ जुटे हुए है। भय,भ्रष्टाचार व अपराध मुक्त विराटनगर बनाना ही हमारा उद्देश्य है। रैली में कार्यकर्ता उत्साह के साथ नाचते हुए चल रहे थे, वहीं कार्यकर्ताओं ने सराधना को कन्धों पर बैठा कर रेली निकाली। इस दौरान बड़ी संख्या में सराधना का जगह -जगह पर हजारों कि संख्या में माला साफा पहनाकर स्वागत किया। जनप्रतिनिधि, समर्थक, कार्यकर्ता व हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -