ओम जैन
शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल|महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित श्री नाथ गार्डन मे मेवाड महोत्सव समिति द्वारा आयोजित नवरात्री डांडिया महोत्सव सिल्वर जुबली समारोह जयकारा-2025 में माता की आराधना मे सजे मॉ के दरबार मे भक्तों की भारी भीड़ उमड रही है। पारम्परिक गरबा की धुनो पर महिला पुरूष और बच्चे नृत्य कर रहे हैं और डांडिया खनका रही है। जयकारा 2025 में बेटी बचेगी तो सृष्टि बचेगी, स्वेदशी अपनाओ- देश बचाओ के सन्देश के साथ ही ऑपरेशन सिन्दुर का सेल्फी पाइन्ट विशेष रूप से आकर्षित कर रहा हैं। युवक युवतियों ने पारम्परिक रंग बिरंगे परिधानों मे मेरे भारत का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा, की मधुर धुन पर मॉ की आराधना कर माहौल को और भक्तिमय बना दिया।
मेवाड महोत्सव समिति के कार्यक्रम संयोजक गोपाल भूतडा एवं आयोजन सचिव अनुराग द्विवेदी के अनुसार कार्यक्रम मे अतिथि चित्तौडगढ की उपखण्ड अधिकारी बीनू देवल, कार्यक्रम के सह-प्रायोजक प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव प्रमोद सिसोदिया, पूर्व यूआईटी चेयरमेन एवं उपभोक्ता भण्डार चेयरमेन सुरेश झंवर, भाजपा पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी, एकाउन्ट ऑफीस राघव शर्मा, मार्बल व्यवसायी अनिल सेठी, राहुल अग्रवाल, आदि अतिथियों का समिति अध्यक्ष अनन्त समदानी, सचिव आशा पोखरना, कोषाध्यक्ष प्रदीप काबरा गांधीनगर, उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीमाल, संयोजक गोपाल भूतडा, आयोजन सचिव अनुराग द्विवेदी, लीला आगाल, रीना जागेटिया, रेखा समदानी, गोपाल पोरवाल, यश टेलर , तनिष्क मुन्दडा, स्वेन्द्र पालसिंह, बन्टी शर्मा, विकास गंगवाल, अभिषेक व्यास, अक्षत समदानी, हिमांशु जाजु, महेन्द्र राजावत, बलजीत सिंह सोनी, दिनेश कुमावत ने उपरना एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत अभिनन्दन किया।
सोमवार को आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता मे शिखा पदाण, अक्षिता तोषनीवाल, रीना पानचाल हर्षिता उपाध्याय, आरती सिंह, संगीता चौधरी, प्रियंका वैष्णव, आशिका माहेश्वरी इशी गोयल, अर्पिता शास्त्री, सोनल जैन, सुनिता समदानी, गुरबानी, पुनित बांगड, हिमांशु जाजु, पियुष वैष्णव, अमन आगाल, शुभम सोनी, अंकित , आशीष मालवीय, कार्तिक शर्मा, हरिश वेद, संदीप बसेर, रतन सालवी, भरत गोयल, निखील डांगी जैसे बेस्ट प्रतिभागियों को अतिथियों ने पारितोषित प्रदान किया।
कार्यक्रम मे सोमवार को 5 क्विंटल साबुदाने की खिचडी का प्रसाद भक्तों मे वितरित किया गया जो देर रात्री तक चलता रहा।
प्रसाद की व्यवस्था मे ओमप्रकाश सुखवाल, आयुष माहेश्वरी, हिमांशु बनवार, अर्पित छीपा, हर्षवर्धन सिंह चौहान, विभोर पुंगलिया, दीपक शर्मा, आषुतोष छीपा, बादल शर्मा, स्वप्निल माहेश्वरी, अनुराग बांगड, सन्नी सुखवाल, विकास गंगवाल, बलजीत सिंह, सुनीता कोर, सोनी ने व्यवस्था मे सहयोग किया।
बंगाली कारीगरो द्वारा बनाया गया माता का भव्य मन्दिर व गेलेरी मे लगे सेल्फी पाइन्ट मे देर रात्री तक युवक युवतियों सेल्फी व रील बनाने मे मदमस्त दिखे। कार्यक्रम मे राजस्थानी बडी पोपेट जैसे कार्टुन पुरे गार्डन मे बच्चो का आकर्षण का केन्द्र रहा।
मेवाड महोत्सव समिति की सचिव आशा पोखरना एवं उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीमाल के अंतिम दिन जयकारा 2025 मे नान स्टाप ट्रेडिशनल गरबा और गुजराती दो ताली, तीन ताली हाथ गरबा की धुम मचेगी कई तरह की रोचक प्रतियोगिताओ कर बम्पर पुरूस्कार वितरण किये जांएगे।
कार्यक्रम की व्यवस्था में अभिषेक मुंदडा, अंकित लढ्ढा, अभिनन्दन काबरा, जया तोषनीवाल, ज्योति वितारी, मिनल कुमावत, प्रिया वासवानी, वन्दना भूतडा, भावेश समदानी, माधव माहेवरी, हनुमान शर्मा, प्रियंका आगाल, सपना समदानी, रूचि श्रीमाल आदि कार्यकर्ता व्यवस्था मे लगे हुए थे। परि बजाज ने कार्यक्रम मे निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम को होस्ट दिलखुश सुखवाल ने किया।


