Homeभीलवाड़ानोनिहालों की पढ़ाई को लेकर अभिभावक हुए जागरूक, स्कूल खुलने की मन्नत...

नोनिहालों की पढ़ाई को लेकर अभिभावक हुए जागरूक, स्कूल खुलने की मन्नत पूरी पैदल पहुंचे कोटड़ी चारभुजा

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- अपने लिए तो हर कोई मन्नत मांगता है, लेकिन ग्रामीणों ने बच्चों की पढ़ाई को लेकर मांगी मन्नत, मन्नत पूरी होने पर पुरे गांव के ग्रामीणों व बच्चों ने उपवास रखकर की 15 किलोमीटर लम्बी पदयात्रा करते हुए चारभुजा मंदिर पर पहुंचे, हम बात कर रहे राजस्थान के शाहपुरा जिले के कोटडी उपखंड क्षेत्र के गहुली ग्राम पंचायत के सोला का खेड़ा गांव की जहां पूर्व में खुली राजकीय प्राथमिक विद्यालय को राज्य सरकार के निर्देशों पर गहुली ग्राम पंचायत मुख्यालय के विद्यालय में मर्ज हो गई थी । जिसके चलते 8 सालों से बच्चों को परेशान हो रही थी । नोनिहालों को सोला खेड़ा गांव से 2 किलोमीटर दूर जाकर पढ़ना पढ़ रहा था । जिसके चलते कई बच्चे विद्यालय नही जा पा रहे थे, जिसको लेकर अभिभावक चिंतित थे । इस पर अभिभावकों ने मिलकर एक बैठक रखी । उस बैठक में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों पर विश्वास न रखकर अपने आराध्य देव मेवाड़ के सुप्रसिद्ध धाम श्री कोटड़ी श्याम पर विश्वास करते हुए, अपनी मांग चारभुजा नाथ के दर पर रखी । ऐसा पहला मौका है जब अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को छोड़कर भक्त अपने प्रभु के चरणों में अपनी मांग रखी, तो ठाकुर जी ने भी अपने भक्तों की मांग सुनी, और विद्यालय के पुनः खुलने का आदेश आया, इस पर सोला का खेड़ा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय को पुनः चालू किया गया । इस पर ग्रामवासियों ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का आभार तो जताया ही साथ ही मन्नत पूरी होने पर गांव में जश्न का माहौल है । तो नोनिहालों की पढ़ाई पर जागरूक अभिभावक भी इस विद्यालय को पुनः शुरू होने पर ख़ुशी मना रहे हैं । आज ग्रामवासीयों के महिलाएं विद्यालय परिसर में इकट्ठी होकर सरस्वती माता की आरती पूजा कर मंगल गीत गाए, वह बच्चों के साथ महिलाओं ने प्रार्थना बोली साथ ही संपूर्ण ग्रामवासी विद्यालय परिसर से ढोल-नगाड़े व डीजे के साथ नाचते गाते 15 किलोमीटर लम्बी पदयात्रा में नाचते गाते हुए कोटड़ी चारभुजा नाथ के मंदिर पहुंचे, भगवान के चरणों में नत मस्तक होकर आभार व्यक्त किया, वह भगवान को भोग लगाकर प्रसादी से अपना व्रत खोला, पदयात्रा की कोटड़ी चारभुजा मंदिर में पहुंचने पर यहां पूर्व राज्य मंत्री धीरज गुर्जर मंदिर पहुंचे और ग्रामीणों का स्वागत किया । यह अनूठा उदाहरण है जो सरकार की जागरूकता अभियान पर यह संदेश देने के साथ ही शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया।।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES