Homeराज्यउत्तर प्रदेशपूर्वोत्तर रेलवे विद्युत सामान्य व इंजीनियरिंग विभाग के बीच मैच रहा रोचक,North...

पूर्वोत्तर रेलवे विद्युत सामान्य व इंजीनियरिंग विभाग के बीच मैच रहा रोचक,North Eastern Railway Electricity

North Eastern Railway Electricity

स्मार्ट हलचल शीतल निर्भीक
वाराणसी।मंडल रेल प्रबंधक विनीत श्रीवास्तव के निर्देशन में पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के क्रीड़ा स्थल में चल रहे अंतर -विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज 15 जनवरी सोमवार को विद्युत सामान्य और इंजीनियरिंग विभाग के बीच मैच खेला गया। इंजीनियरिंग विभाग ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाएं।

इस दौरान इंजीनियरिंग की तरफ से विजय ने 62 बाल पर 13 चौके और 5 छक्के की मदद से शानदार 118 रन और अजीत ने 22 गेंद पर 8 चौके और दो छक्के की मदद से 43 रन बनाएं। अतिरिक्त रनों की संख्या 22 थी। विद्युत विभाग की तरफ से रोशन ने चार ओवर में 29 रन लेकर दो विकेट लिए रमेश, नीरज और करन को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।

206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विद्युत विभाग की टीम का पहला विकेट आठ रन पर गिर गया था लेकिन उसके बाद अनिल यादव और संजय साहू ने दूसरे विकेट पर 88 बॉल पर 157 रनों की पार्टनर शिप कर विद्युत विभाग की जीत की उम्मीद को बरकरार रखा।

165 रन के पर संजय साहू 42 बॉल पर शानदार 65 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन अनिल यादव ने शानदार बैटिंग करते हुए 61 बॉल पर 14 चौके और छह छक्के की मदद से शानदार 117 रन बनाकर विद्युत विभाग को 19.4 ओवर में 7 विकेट से जीत दिला दी। *विद्युत विभाग के अनिल यादव को पूर्वोत्तर के वरिष्ठ खिलाड़ी श्री प्रमोद राय के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

पूर्वोत्तर रेलवे मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता में कल का मैच विद्युत पीआरडी और सिगनल विभाग के बीच खेला जाएगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES