Homeराज्यउत्तर प्रदेशपूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी में अशोक कुमार वर्मा ने अपर मण्डल रेल प्रबन्धक...

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी में अशोक कुमार वर्मा ने अपर मण्डल रेल प्रबन्धक का‌ पदभार संभाला

(शीतल निर्भीक ब्यूरो)
वाराणसी। स्मार्ट हलचल|अशोक कुमार वर्मा ने सोमवार को पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/आपरेशन का कार्यभार ग्रहण किया। इसके पूर्व श्री वर्मा उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में मुख्य विद्युत सर्विस इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे।अशोक कुमार वर्मा ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी-टेक की डिग्री 1997 में (K.NIT) सुल्तानपुर से अर्जित की है । श्री वर्मा इण्डियन रेलवे सर्विसेज ऑफ़ इलेक्ट्रिकल इन्जीनियर्स (IRSEE) के वर्ष 1999 बैच के अधिकारी हैं । अपने कैरियर की शुरुआत आपने सेंट्रल रेलवे के नागपुर मंडल में सहायक मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) वितरण के पद से किया। इसके उपरान्त आपने मंडल विद्युत इंजीनियर तथा वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर की सेवाएं आपने सेन्ट्रल रेलवे के मुंबई,शोलापुर एवं नागपुर मंडलों में दीं हैं। इस दौरान आपने मंडल विद्युत इंजीनियर(रोलिंग स्टॉक) एवं वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) के रूप में मुंबई के उप नगरीय ईएमयू लोकल ट्रेनों के परिचालन के क्षेत्र में तथा मुंबई में पुराने 1500 वोल्ट डीसी ट्रैक्शन से 2500 वोल्ट एसी कनवर्जन के कार्य सफलता पूर्वक पूर्ण कराने में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

इसके उपरान्त आपने सेंट्रल रेलवे के नागपुर मंडल में उप मुख्य विद्युत इंजीनियर (निर्माण) के पद पर रहते हुए तीसरी और चौथी लाइनों के विद्युतीकरण एवं नरखेड़-अमरावती लाइन के विद्युतीकरण के निर्माण कार्य में भी आपने उत्कृष्ट कार्य किया है।
तत्पश्चात डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर कार्पोरेशन लिमिटेड (DFCCIL) में महाप्रबंधक (विद्युत) की प्रतिनियुक्ति के दौरान आपने पंडित दिनदयाल उपाध्याय से सोननगर के मध्य नई अप/डाउन लाइनों के विद्युतीकरण एवं सफलतापूर्वक परिचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

श्री वर्मा ने एवं उच्च प्रबंधन का प्रशिक्षण मलेशिया एवं सिंगापूर से प्राप्त किया है,आपको संगीत एवं खेल के क्षेत्र में भी विशेष अभिरुचि है ।श्री वर्मा को अपने विभाग से सम्बन्धित तकनीकी कार्यों के ज्ञान एवं अनुभव के अलावा सामान्य प्रशासन में भी कार्य करने का गहन अनुभव है, जिसके फलस्वरूप आप रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच बेहद लोकप्रिय है। इस आशय की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को दी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES