Homeराजस्थानभरतपुर करौलीएनपीएस के विरोध में मजदूर संघ ने ट्रैक मेंटेनर डिपो में चलाया...

एनपीएस के विरोध में मजदूर संघ ने ट्रैक मेंटेनर डिपो में चलाया हस्ताक्षर अभियान

मदन मोहन गर्ग
स्मार्ट हलचल, गंगापुर सिटी।सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान के तहत मंगलवार को स्थानीय सीनियर सेक्शन इंजीनियर नॉर्थ ऑफिस में पुरानी पेंशन बहाली हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। संघ प्रवक्ता बी.एस. गुर्जर ने बताया कि मंडल कोषाध्यक्ष डीके शर्मा ने रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि साथियों एनएफआईआर ने आहवान किया है

एनपीएस के विरोध में आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए आपको तैयार रहना है किसी भी सूरत में रेल कर्मचारी एनपीएस को बर्दाश्त नहीं करेगा, ओल्ड पेंशन स्कीम के लागू होने तक मजदूर संघ आंदोलन करती रहेगी। इस मौके पर सहायक मंडल सचिव समय सिंह मीणा एवं केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य पीसी मीणा ने भी कर्मचारियों को संबोधित किया। इस दौरान शाखा सचिव बलराम गुर्जर घनश्याम मीणा अशोक मीणा सतीश कुमार दीवान सिंह शेर सिंह गुर्जर नमो विजय अदलपुर सहित काफी रेल कर्मचारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -