Homeराज्यउत्तर प्रदेशलखनऊ में नाक के ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन थिएटर में गया युवक,...

लखनऊ में नाक के ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन थिएटर में गया युवक, निकली डेड बॉडी!

लखनऊ के रायबरेली रोड आशीर्वाद सुपरस्पेशलिटी अस्पताल पर डॉक्टर की लापरवाही कापरिजनों ने लगाया बड़ा आरोप, थाना पीजीआई पुलिस को शिकायत

लखनऊ ।स्मार्ट हलचल|लखनऊ के रायबरेली रोड पर स्थित आशीर्वाद सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में कल नाक के ऑपरेशन के लिए भर्ती मरीज की मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने थाना पीजीआई में हॉस्पिटल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराए जाने को लेकर शिकायत की है।रामबाबू यादव निवासी बृन्दावन योजना लखनऊ ने बताया कि बेटे प्रिंस यादव की नाक में दिक्कत होने के कारण रायबरेली रोड पर स्थित आशीर्वाद सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में 18 सितंबर को शाम 6:30 बजे भर्ती कराया गया था। मेरे बेटे पूरी तरह स्वस्थ था और खुद चलकर आया था। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि छोटा सा ऑपरेशन है कोई घबराने बाली बात नही है। लेकिन थोड़ी ही देर में डॉक्टर ने बताया कि आपके बेटे की हालत बहुत खराब है और वेंटिलेटर पर रखा गया है। लेकिन थोड़ी ही देर में बेटे की लाश बाहर निकली। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल के चिकित्सकों ने लापरवाही से मेरे बेटे को मार दिया।

घटना की सूचना पर थाना पीजीआई पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जवान बेटे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। माँ बाप भाई का रो रो कर बुरा हाल है।
थानाध्यक्ष पीजीआई से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि इसकी एफआईआर सीएमओ द्वारा जांच के बाद दर्ज की जाएगी। इस घटना के बाद अस्पताल के डॉक्टर कुछ भी कहने से साफ बचते नजर आ रहे है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES