भीलवाड़ा । नोतपा आया नही लेकिन उससे पहले ही भीलवाड़ा वासी तपन की गिरफ्त में आने लगे हैं । वस्त्रनगरी में गुरुवार का पारा 44 के पार पहुंच गया भीषण गर्मी का कहर जारी है लू के थपेड़े प्रहार कर रहे है । आमजन के साथ साथ पशु पक्षी भी इस भीषण गर्मी में खासे प्रभावित हो रहे है । प्रचंड गर्मी से हाल बेहाल है जिससे जनजीवन भी प्रभावित हुआ है तो सड़को पर सन्नाटा दिखाई देता है । आवश्यक काम हो तभी लोग बाहर निकल रहे हैं । लू का प्रकोप सुबह से लेकर रात तक बना रहता है । इससे बचने के लिए प्रशासन ने अच्छी पहल करते हुए सड़को पर पानी का छिड़काव करवाया जिससे सड़के ठंडी रहे और गर्मी का असर कुछ कम हो सके । शुक्रवार को जिला कलेक्टर के आदेश पर नगर परिषद द्वारा गर्मी से राहत के लिए कवायद शुरू की गई । शहर की सड़को को ठंडा करने के लिए पानी का छिड़काव किया गया । फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से सड़को पर पिलाई की गई । वही जिला कलेक्टर और चिकित्सा विभाग ने इस भीषण गर्मी में सतर्कता बरतने को कहा है आवश्यक हो तभी घर व ऑफिस से बाहर निकलने की अपील की है ताकि लू और तापघात से बचा जा सके । नोतपा में 50 डिग्री पर तापमान जाने का अलर्ट जारी हुआ है इस लिए इस दौरान लोगो को ज्यादा सावधानी बरतनी होगी ।


