(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर | स्मार्ट हलचल|कस्बे में रविवार को हरे पेड़ों की अवैध कटाई की सूचना पर घाटा वन विभाग की टीम ने एक आरा मशीन पर पहुंचकर जांच की, लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई न किए जाने से विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार वन विभाग को गोपनीय रूप से सूचना मिली थी कि कस्बे में स्थित एक आरा मशीन पर बिना अनुमति के हरे पेड़ों की कटाई की जा रही है और उन लकड़ियों को चीरकर बेचा जा रहा है। इस पर घाटा रेंजर जितेन्द्र सैन के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मशीन पर पड़ी हरी लकड़ियों की तस्वीरें भी खींची, जिससे स्पष्ट था कि वहां ताजा कटी हुई लकड़ियाँ मौजूद थीं। इसके बावजूद वन विभाग ने मौके पर किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी फैल गई। मीडिया द्वारा कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर घाटा रेंजर जितेन्द्र सैन ने इस विषय पर अनभिज्ञता जताई और जवाब देने से बचते नजर आए। उनकी इस प्रतिक्रिया से विभाग की नीयत पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।