Homeराजस्थानकोटा-बूंदीग्यारह उर्वरक विक्रेताओं को नोटिस, एक का लाइसेंस निलंबित जयपुर की टीम...

ग्यारह उर्वरक विक्रेताओं को नोटिस, एक का लाइसेंस निलंबित जयपुर की टीम ने उर्वरक विक्रेताओं के यहां की सघन जांच

सी पी गोयल

बारां, 10 दिसंबर।स्मार्ट हलचल|कृषि आयुक्तालय पंत कृषि भवन जयपुर की टीम ने बारां जिले के अधिकारियों के साथ जिले में उर्वरक विक्रेता फर्मों का निरीक्षण किया। जिसमें अनियमितता मिलने पर ग्यारह उर्वरक फर्मों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ एक फर्म का लाइसेंस सात दिन के लिए निलंबित किया गया।
जयपुर की टीम में शामिल सहायक निदेशक कृषि (फसल बीमा) जयकुमार यादव, कृषि अधिकारी रमेश चंद्र बाना तथा जिले के उप परियोजना निदेशक (आत्मा) धनराज मीना की संयुक्त टीम ने जिले में उर्वरक विक्रेता फर्मों का सघन निरीक्षण किया। जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गत दिनों आयोजित जिला फर्टिलाइजर्स रेगुलेटरी टास्क फोर्स की पंचम बैठक में विशेष निरीक्षण अभियान चलाकर उर्वरक फर्मों का निरीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। अभियान के तहत अलग-अलग टीमों द्वारा जिले भर में निरीक्षण कर कार्यवाही की गई। निरीक्षण के दौरान जयपुर टीम द्वारा बारां शहर में मैसर्स सनराइज फर्टिलाइजर्स एण्ड केमिकल्स व भुवन इन्टरप्राईजेज बारां का सघन निरीक्षण कर उर्वरक कय-विक्रय सम्बंधी रिकॉर्ड की जांच की गई। दूसरे दिन समरानियां कस्बे में मित्तल ट्रेडर्स, रवि फर्टिलाइजर्स एण्ड केमिकल्स, चौधरी एग्रो सेल्स, चौधरी ट्रेडिंग कम्पनी, किसान एग्रो क्लिनिक, विजय कृषि सेवा केन्द्र, नितिन फर्टिलाइजर्स, एन. के. फर्टिलाइजर्स एण्ड केमिकल्स, रितेश मेहता खाद बीज भण्डार जयेश मेहता फर्टिलाइजर्स तथा नाहरगढ़ कस्बे में नागर फर्टिलाइजर्स एण्ड केमिकल्स, कनक फर्टिलाइजर्स गणेश फर्टिलाइजर्स, न्यू महिमा ट्रेडिंग कम्पनी, सुमित कुमार पुनित कुमार एण्ड कम्पनी सहित अन्य विक्रेताओं के उर्वरक विकय रिकॉर्ड की जांच की। निरीक्षण के दौरान पॉस मशीन में प्रदर्शित उर्वरक स्टॉक का स्टॉक रजिस्टर एवं गोदाम में उपलब्ध स्टॉक से मिलान किया गया। निरीक्षण में अधिकाश फर्मों के मूल्य सूची बोर्ड, स्टॉक बोर्ड व स्टॉक संधारण में अनियमितताएं मिली। जिन विकताओं को दिसम्बर माह में यूरिया प्राप्त हुआ उसे किसानों को 5 बैग प्रति कृषक के हिसाब से कृषि पर्यवेक्षक की मौजूदगी में वितरित किया जाना पाया गया। निरीक्षण टीम द्वारा फर्मों की गत 15 दिन की उर्वरक आपूर्ति एवं बिक्री के सारें रिकॉर्ड देखें गए जिनमें गड़बड़ी मिलने पर 11 उर्वरक विक्रेता फर्मों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिवस में जवाब मांगा है। जवाब संतोषप्रद नहीं मिलने पर सम्बंधित फर्म का उर्वरक अनुज्ञापत्र निलम्बन अथवा निरस्तीकरण की कार्यवाही अमल में ली जाएगी। साथ ही विक्रेता फर्म रवि फर्टिलाइजर्स एण्ड केमिकल्स, समरानियां द्वारा निरीक्षण टीम को रिकार्ड उपलब्ध नहीं करने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उर्वरक ट्रिपल सुपर फॉस्फेट के 400 बैग के विक्रय पर 10 दिवस की रोक लगाते हुए उर्वरक अनुज्ञापत्र 7 दिवस के लिए निलंबित किया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES