Homeराजस्थानअलवरसड़क निर्माण दायरे में आने वाले भवन दुकानों के दिए नोटिस

सड़क निर्माण दायरे में आने वाले भवन दुकानों के दिए नोटिस

हाईवे संख्या 104 सड़क निर्माण का सीसी रोड नाला निर्माण लगभग डेढ़ साल से अधूरा, सड़क निर्माण कार्य के इंतजार में पंचायत के विकास कार्य अटके

थांवला।लुकमान शाह

स्मार्ट हलचल/कस्बे ग्राम पंचायत कोड के ग्राम नृसिंह बासनी में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग का चौड़ीकरण करेगा। राज्य राजमार्ग सं059-104) का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण को लेकर सड़क किनारे बने भवन व दुकानों से कब्जा हटाने को लेकर 28 मकान मालिकों को नोटिस दिए जिसमें 15 दिन का अल्टीमेट दिया है। इसके लिए ग्रामीणों को वर्षों का कब्जा भी छोड़ना पड़ेगा।जो कई पीढ़ी से सड़क किनारे बसे हैं। जब से योजना पर काम शुरू हुआ है। ग्रामीणों की नींद उड़ी है। उन्हें चिंता है कि घर टूटा तो फिर कम जगह में कैसे गुजारा करेंगे। टेहला से ब्यावर नवनिर्माण हाईवे संख्या 104 का लगभग 2 साल से कार्य चल रहा है जिसमें लगभग डामीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। मुख्य बाजार में सीसी रोड व नाला निर्माण का काम अभी तक शुरू नहीं किया। सीसी रोड वह नाला निर्माण के इंतजार में पंचायत द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्य भी अटके हुए हैं। जिस से गांव में नाली निर्माण। मुख्य बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए बैठने के लिए विश्राम स्थल। अन्य कहीं विकास कार्य अटके हुए हैं। नाली निर्माण न होने की वजह से घरों का गंदा पानी पुरी रोड पर फैल जाता है कीचड़ वह गंदगी का अम्भार लगा रहता है।। सार्वजनिक निर्माण विभाग के निर्देशन में पुनर्वासन पुनर्व्यवस्थापन सलाहकार अरविंदसिंह के नेतृत्व में कस्बे की आबादी क्षेत्र में लग भग डेढ़ साल पहले सड़क का मापजोख कर चिह्नित किए गए लाडपुरा कस्बे में 52 भवन दुकान, नृसिंह बासनी कस्बे में 39 भवन दुकान को चिन्हित किया गया जो सड़क निर्माण के दायरे में आ रहे थे। जिनको अपने स्थाई जगह को खाली करने को लेकर नोटिस दिए गए हैं। बदले में सरकार उन्हें मुआवजा भी देने वाली है।नोटिस में 15 दिन का अल्टीमेट देते हुए। राशि के भुगतान हेतु निम्न दस्तावेज सक्षम प्राधिकारी (भूमि अवाप्ति) एवं उपखण्ड अधिकारी, रियांबडी के कार्यालय में बैंक पास बुक की छाया प्रति,आधार कार्ड,फोटो ,पहचान पत्र की छाया प्रति, स्वयं की चार पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो,
शपथ पत्र/सहमति पत्र निर्धारित प्रारूप में कब्जा सुपुर्दगी प्रपत्र।डॉक्यूमेंट उपखंड रिया बड़ी जमा करने को लेकर निर्देश दिए।

इनका कहना है :-
रोड के कार्य ना होने की वजह से गांव के सभी वार्डों का नाली निर्माण का काम अधूरा पड़ा है। सीसी रोड के लिए कितनी खुदाई व चौड़ाई करते हैं। उसके बाद अधूरे पड़े मुख्य मार्ग पर जैसे ही सीसी रोड का कार्य पूरा होता है तो पंचायत द्वारा नाली निर्माण कार्य करवाया जाएगा।
सरपंच दौलत राम रावल ग्राम पंचायत कोड

ratan tata died at the age of 86 in mumbai
ratan tata died at the age of 86 in mumbai
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  31 जुलाई  2024, Smart Halchal News Paper 31 July
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  31 जुलाई  2024, Smart Halchal News Paper 31 July
ratan-tata-death-news
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
Smart Halchal NewsPaper logo logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES