Homeअजमेरफायरिंग कर दहशत फैलाने वाला कुख्यात धनसिंह गिरफ्तार, हथियार उपलब्ध कराने वाला...

फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला कुख्यात धनसिंह गिरफ्तार, हथियार उपलब्ध कराने वाला भी सलाखों के पीछे

स्मार्ट हलचल|पुलिस थाना भिनाय ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए ग्राम बगराई में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले कुख्यात अपराधी धनसिंह उर्फ धनसा तथा घटना में प्रयुक्त हथियार उपलब्ध करवाने वाले आरोपी शिवराज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण संख्या 184/25 दिनांक 31 जुलाई 2025, धारा 109(1), 126(2), 308(2), 61(2) बीएनएस तथा 3/25 आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई थी। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी विजय कुमार सांखला, वृत्ताधिकारी केकड़ी हर्षित शर्मा के पर्यवेक्षण तथा थानाधिकारी के नेतृत्व में की गई।
परिवादी अंकित पुत्र कैलाशचंद तेली निवासी देवलिया कलां ने रिपोर्ट दी थी कि 30 जुलाई को धनसिंह, भूपेंद्र सिंह और हितेंद्र सिंह ने जान से मारने की नीयत से पिस्टल से फायर कर उस पर हमला किया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। फरार आरोपियों को पकड़ने हेतु गठित विशेष टीम ने लगातार निगरानी रखते हुए मुखबिर सूचना के आधार पर पहले सह-अभियुक्त हितेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया।

मुख्य आरोपी धनसिंह वारदात के बाद रिश्तेदारों और परिचितों के यहां तथा जंगल में छिपकर फरार चल रहा था तथा मौका मिलने पर बाहर भागने की फिराक में था। 2 नवंबर को थाना सराना पुलिस ने उसे अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार कर केन्द्रीय कारागृह अजमेर भेजा। बाद में भिनाय थाने के प्रकरण में वांछित होने पर न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर उसे इस मामले में भी गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में धनसिंह ने बताया कि घटना में प्रयुक्त हथियार उसके साले शिवराज सिंह उर्फ शिवसा ने उपलब्ध करवाए थे, जिस पर पुलिस ने शिवराज सिंह निवासी जडावता थाना नरैना, जिला जयपुर ग्रामीण को भी गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तार आरोपियों में धनसिंह उर्फ धनसा उर्फ धनुप्रताप सिंह पुत्र गजराज सिंह, निवासी पीपरोली थाना सराना तथा शिवराज सिंह उर्फ शिवसा पुत्र सुमेर सिंह, निवासी जडावता थाना नरैना, जिला जयपुर ग्रामीण शामिल हैं। कार्रवाई में थानाधिकारी अमरचंद उप निरीक्षक, सउनि रामकाष्ण, कांस्टेबल ओमसिंह, अजय, सुरेश चंद, भागचंद सेवदा, गोविंद राम तथा सुरेंद्र खोज की सराहनीय भूमिका रही।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES