राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात के सैकडों वाहन चुराने वाला कुख्यात वाहन चोर शेर सिंह उर्फ रतन सिंहं मीणा धाधरेन व उसके सहयोगी साथी लक्ष्मण सिहं को गिरफ्तार करवाने में प्राप्त की सफलता
बूढादीत /स्मार्ट हलचल/करन शर्मा जिला पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण ने बताया कि 22 जुलाई को सुचना मिली एक काले रंग की टाटा हैरियर कार जयपुर से चोरी हुई है जिसको बदमाश लेकर फरार हुए है जिनके पीछे जयपुर की पुलिस टीम लगी हुई है जो लबान बुन्दी की तरफ से कोटा ग्रामीण की सीमा की तरफ आयी है जिस पर जिला पुलिस कन्ट्रोल रुम को अवगत करवाते हुए जिले में नाकाबन्दी करवायी गयी। बदमाशान के मोबाईल नम्बर की लॉकेशन जिला कोटा ग्रामीण के बुढादीत थाना क्षेत्र में होना मालुम हुआ जिस पर शिवम जोशी आर.पी.एस. वृताधिकारी वृत इटावा जिला कोटा ग्रामीण व भंवर सिहं उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बुढादीत व सुल्तानपुर थानाधिकारी को अवगत करवाया गया। जिस पर पुलिस टीम शिवम जोशी आर.पी.एस. वृलाधिकारी वृत इटावा जिला कोटा ग्रामीण व भंवर सिहं उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बुढादीत मय पुलिस टीम व शिवराज सिहं स.उ.नि. मय जाप्ता पुलिस थाना सुल्तानपुर तथा जयपुर पुलिस की टीम द्वारा उक्त बदमाशान का पिछा कर लबान की तरफ से 8 लाईन सडक मार्ग से आ रहे बदमाशान को चुराई हुई टाटा हैरियर कार सहीत ग्राम रामनगर के पास 8 लाईन के बने रेस्टोरन्ट के पास बमुश्किल पकडा । जो थाना रामनगरीया जिला जयपुर पुर्व के प्रकरण सं. 342/2024 धारा 303(2) बीएनएस 2023 में चुराया हुआ वाहन होने से मौके पर दोनों बदमाशान शेरसिहं उर्फ रतनसिहं पुत्र बन्दु सिहं जाति मीणा उम्र 50 साल निवासी धाधरेन धाना बयाना जिला भरतपुर व लक्ष्मण सिहं पुत्र पदमसिहं जाति गुर्जर उम्र 52 साल निवासी नांगल छीपी थाना बयाना जिला भरतपुर को गिरफ्तार करने व चोरी गयी गाडी टाटा हैरियर कार को जप्त करवाने में सफतला प्राप्त की है। वाहन चोर शेरसिहं उर्फ रतनसिहं धाधरेन कुख्यात वाहन चोर है। जिसके खिलाफ राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात में सैकडों प्रकरण दर्ज है। तथा वाहन चोर शेरसिहं उर्फ रतनसिहं धाधरेन
के साथ पकडा गया दुसरा आरोपी लक्ष्मण सिहं मौके पर मिले आई कार्ड अनुसार हरियाणा में फरिदाबाद जीआरपी पुलिस का कॉनस्टेबल है।
पुलिस टीमः शिवम जोशी आर. पी. एस. वृताधिकारी वृत इटावा जिला कोटा ग्रामीण, भंवरसिहं उ.नि. थानाधिकारी थाना बुढादीत, प्रमोद कुमार हैड कानि. ,हुकम सिंहं हैड कानि. ,मुकेश , त्रिलोकचन्द, सतपाल , लिलाधर , रामसिहं , बलवन्त कानि. थाना बुढादीत जिला कोटा ग्रामीण, शिवराज सिहं स.उ.नि., धर्मसिह सिहं हैड कानि. यातायात थाना सुल्तानपुर जिला कोटा ग्रामीण ।