Homeभीलवाड़ानपा की अतिक्रमण पर कार्रवाई से नाराज हुए दुकानदारो ने की विधायक...

नपा की अतिक्रमण पर कार्रवाई से नाराज हुए दुकानदारो ने की विधायक से मुलाकात , विधायक ने कहा अतिक्रमण विकट समस्या , निर्धारित सीमा में रहे तो उचित

बिजोलिया : पंचायत समिति में शुक्रवार को कस्बा स्थित नगर पालिका द्वारा हटाए गए अतिक्रमण से नाराज हुए दुकानदारो ने विधायक गोपाल खंडेलवाल से मुलाकात करते हुए अतिक्रमण पर की जा रही कार्रवाई पर अंकुश लगाने की मांग की । जहाँ दुकानदारों ने विधायक खंडेलवाल को वर्षों से बाजार में व्यापार करने एवं नपा द्वारा जबरन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से अवगत कराया ।इस दौरान विधायक ने नपा की कार्यवाही को उचित बताते हुए अतिक्रमण को विकट समस्या बताया और कहा की बिजोलिया के मुख्य मार्ग में जब भी मै दौरे पर आता हु तो सड़क से कार निकालना मुसीबत बन जाता है । अतिक्रमण बड़ी समस्या है । आप सभी को एक निर्धारित सीमा बता दी गई है , सीमा में रहकर काम करे , अतिक्रमण पर कारवाई करने के लिए कोई अधिकारी नहीं आएगा ।

बिजोलिया पंचायत नहीं अब नगर पालिका बन गई है :

विधायक ने कहा कि पहले बिजोलिया ग्राम पंचायत थी अब नगर पालिका हो गई है । यहाँ अपनी मर्यादा में रहते हुए दुकानें लगाए , सभी मिलकर शहर को सुंदर बनाने का प्रयास करे । आगे वैकल्पिक व्यवस्था करेंगे । अब नगर पालिका के नियमों से काम होगा । दुकानदारो से अपील है क्षेत्र के विकास एवं सुंदरता में सहयोग करे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES