एनपीएल 2024 का के फाइनल में परानिया टीम विजेता बादीपुरा उपविजेता
प्रथम पुरस्कार 21000 द्वितीय पुरस्कार 11000 और शील्ड से किया पुरुस्कृत
आदित्य सोनी
नाहरगढ़
नाहरगढ़ कस्बे के नाहरसिंह स्टेडियम में चल रहे एनपीएल 2024 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन सोमवार को फाइनल मैच के साथ हुआ जिसमे परानिया टीम विजेता और बादीपुरा टीम उपविजेता रही ।
कमेटी के अध्यक्ष धनराज नागर, सलाहकार अनुराग नागर ने बताया की नाहरगढ़ कस्बे में आयोजित एनपीएल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार रात्रि को पहले सेमीफाइनल में कमेटी टीम को हराकर बादीपुरा टीम ने फाइनल में जगह बनाई वही सोमवार रात्रि को दूसरा सेमीफाइनल परांठ और परानिया के बीच खेला गया जिसमें परानिया टीम जीत दर्ज के फाइनल में पहुंची।
फाइनल मैच 12 ओवर का खेला गया बादीपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 71 रन बनाए वही परानिया टीम ने 72 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की। समापन कार्यकम की अध्यक्षता कर रहे धाकड़ समाज अध्यक्ष सुरेश नागर समेत मंचसीन अतिथियों ने प्रथम पुरस्कार 21000 रुपए और शील्ड देकर परानिया टीम पुरुस्कृत किया वही उपविजेता टीम बादीपुरा को द्वितीय पुरस्कार 11000 रुपए और शील्ड प्रदान किए।
इस दौरान पूरा खेल मैदान कड़ाके की सर्दी के बावजूद दर्शको से खचाखच भरा रहा। वही चीयरलीडर्स ने भी अपने नृत्य की कला से दर्शको का मनोरंजन किया। मंचासीन अतिथियों और दर्शको द्वारा मैच के दौरान चौके, छक्के और विकेट पर इनामों की घोषणा होती रही। सत्यनारायण नागर ने बेहतरीन अंदाज में कोमेंट्री कर दर्शको को जोड़े रखा तो वही शाकिर शेख, विनोद नागर, हरीश मोदी ने मैच के दौरान बेहतरीन अंपायरिंग की। जिसके लिए उन्हें भी पुरुष्कृत किया।
इन्हे किया पुरुस्कृत
कमेटी के सुमित सरकार, सुनील प्रजापत , पंकज नागर, चेतन कुशवाह भारत भूमलिया ने बताया की टूर्नामेंट के विजेता और उपविजेता टीम के साथ ही मैन ऑफ द सीरीज परनिया के बंटी नेपाली, मैन ऑफ द मैच कपिल परानीया, बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट राकेश, बेस्ट कोच, मलकीत सिंह, बेस्ट बॉलर इशाक बादीपुरा , बेस्ट कीपर कपिल परानिया, बेस्ट फिल्डर सुनिल प्रजापति, बेस्ट बल्लेबाज राजपाल सिंह बादीपुरा, बेस्ट केचर आदित्य परानिया, बेस्ट कप्तान अंकित शर्मा गोल्डन ईगल,बेस्ट मेडन ओवर अवतार सिंह बादीपुरा, बेस्ट पारी मोनू शेख समेत विजेता और उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। कमेटी सदस्यों के साथ पेयजल , लाइट, टेंट समेत अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी कार्यकर्ताओ को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया ।