भरत देवड़वाल
जयपुर।स्मार्ट हलचल|राजधानी जयपुर के रिहायशी इलाकों में ओवरलोडिंग वाहनों का प्रवेश वर्जित है, वहीं जयपुर के प्रताप नगर एन आर आई चोराहा हल्दी घाटी मार्ग महल रोड़ ओवरलोडिंग वाहनों का चालान करने के बजाए ट्रेफिक पुलिस कर्मियों का नो एंट्री में प्रवेश वर्जित होने के बावजूद बिना किसी सरकारी रिकॉर्ड के बिना चालान किए ओवरलोडिंग वाहनों की ट्रेफिक पुलिस कर्मियों द्वारा अवैध कमाई करने का अड्डा बना हुआ रोज ट्रेफिक पुलिस कर्मियों की सांठ-गांठ बिना चालान किए ओवरलोडिंग वाहनों का दिनदहाड़े नो एंट्री में प्रवेश देखा जा सकता हैं, एन आर आई चोराहा ट्रेफिक पुलिस कर्मियों ने अवैध वसूली करने के एन आर आई चोराहा स्थित एक डेरी बूथ को अवैध वसूली जमा करवाने का अड्डा बना बना रखा है ,यहां ओवरलोडिंग वाहनों को ट्रेफिक पुलिस कर्मियों द्वारा रोका तो जाता हैं पर ओवरलोडिंग वाहनों के चालकों को पास ही स्थित डेयरी बूथ संचालक को अवैध वसूली का पैसा जमा करवाने के लिए कहा जाता हैं, और ओवरलोडिंग वाहनों के ड्राइवरो द्वारा डेयर संचालक को पैसा जमा करवाने के बाद धड़ल्ले से सरपट नो एंट्री में ओवरलोडिंग वाहनों का दिनदहाड़े प्रवेश दिया जाता हैं।
एन आर आई चोराहा पर तैनात नरेंद्र सिंह ट्रेफिक पुलिस कर्मी
जिम्मेदार ट्रेफिक पुलिस कर्मी ऑन कैमरा में सवाल का जवाब देने के बजाए गाली-गलौज धक्का मुक्की करते नजर आए
हमारे संवाददाता ने 30 अगस्त को करीब 7:00PM शाम को पब्लिक के बड़ी आवाजाही के दौरान का समय था यहां ये सब नो एंट्री वाहनों की इस प्रकार अवैध वसूली जमा करवाने के बाद एंट्री देने पर एन आर आई चोराहा ट्रेफिक पुलिस कर्मी से जब पुछताछ की नो रिहायशी इलाकों में ओवरलोडिंग वाहनों की एंट्री पैसे जमा करवाने के बाद एंट्री देने की बात पर यहां तैनात ट्रेफिक पुलिस कर्मी नरेंद्र सिंह से पुछा सर ओवरलोडिंग वाहनों का चालान करने के बजाए आप अवैध वसूली कर रहे? ये क्या कर रहे हो आप ? ओवरलोडिंग वाहनों के रिहायशी इलाकों में डेयरी बूथ संचालक को पैसा जमा करवाकर एंट्री दे रहे हो? चालान करने चाहिए आपको सर? पर उल्टा यहां तो तैनात नरेंद्र सिंह ट्रेफिक पुलिस कर्मी हमारे संवाददाता जयपुर भूमि समाचारपत्र के पत्रकार से सवाल पूछे जाने पर ऑन कैमरा में सवाल का जवाब देने के बजाए गाली-गलौज धक्का मुक्की करते नजर आए, सवालों का जवाब देने के बजाए ये सब वाक्य करने वाले ट्रेफिक पुलिस कर्मी हमारे जयपुर भूमि समाचारपत्र के संवाददाता के साथ अभद्रता करते नजर आए, हमारे संवाददाता के विडियो बनाते समय उनका मोबाइल फोन छिनने का तक प्रयास किया यहां से जैसे तैसे करके हमारे संवाददाता इनको अवैध वसूली जैसे गलत कार्य ऐसे ना करने की हिदायत देते हुए निकल गये पर इस वाकए में तैनात ट्रेफिक पुलिस कर्मी अपनी अवैध वसूली के कारनामे पर पर्दा डालते हुए नजर आए। अब देखना यह होगा कि क्या एन आर आई चोराहा महल रोड़, पर तैनात ट्रेफिक पुलिस कर्मियों पर क्या कार्यवाही करता है ट्रेफिक पुलिस प्रशासन? यहां लगे ट्रेफिक सीसीटीवी कैमरे की फूटेज चेक कर सकते हैं चाहे तो ट्रेफिक पुलिस प्रशासन नो एंट्री में ओवरलोडिंग वाहनों के सरपट दौड़ते हुए देखे जा सकते हैं दिनदहाड़े ट्रेफिक पुलिस कर्मियों के अवैध वसूली करने व सरपट ओवरलोडिंग वाहनों की अवैध वसूली जमा कराने के बाद दौड़ते हुए नजर आएंगे।


