लक्ष्मी नृसिंह प्रतिमा अनावरण का दिया निमंत्रण, 2 दिसंबर को होगा उत्सव
मेहरू कलां । अजमेर जिले के मेहरुकला में 2 दिसंबर को भगवान नृसिंह मंदिर की मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कथावाचक बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री आएंगे। नर्सिंह मंदिर के महंत हरिदास महाराज ने बताया कि बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात कर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा व मूर्ति स्थापना को लेकर आमंत्रित किया, जिस पर धीरेन्द्र शास्त्री ने निमंत्रण सहर्ष स्वीकार करते हुए आने की सहमति प्रदान की, यह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव क्षेत्र को एक नई पहचान देगी, पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के मेहरू कला आगमन को लेकर, धर्म प्रेमियों मे उत्साह का माहौल है ।


