सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ की पूर्णाहुति में शामिल हुए बिरला
बून्दी- स्मार्ट हलचल/लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार देर रात बाणगंगा स्थित नृसिंह आश्रम में आयोजित सप्तम सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ की पूर्णाहुति कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। यहां उन्होंने बाबा बजरंग दास जी महाराज लाल लंगोट वालों का आशीर्वाद लिया एवं सभी श्रद्धालुओं के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। गेंडोली मांडपुर घाटी में रोड स्वीकृति पर श्री बजरंग जनकल्याण आध्यात्मिक समिति ने 21 किलो का हार पहना कर स्पीकर बिरला का आभार जताया। बिरला ने कहा कि यह आश्रम बून्दी ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण हाड़ौती के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का प्रमुख केन्द्र है, यहां आकर आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार महसूस होता है। समिति के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि गेंडोली मांडपुर घाटी में बाबा लाल लंगोट वालें ने अपने हाथों से पत्थर तोड़कर तैयार किया आज रोड की स्वीकृति से सभी भक्तों में भी उत्साह है। इस दौरान भाजपा नेता भरत शर्मा के नेतृत्व में समिति के उपाध्यक्ष गिरिराज प्रजापत, जितेंद्र शर्मा, चेतन शर्मा, कन्हैयालाल शर्मा, जगदीश सहित अन्य पदाधिकारियों ने स्पीकर बिरला का स्वागत किया।