किशन खटीक
रायपुर 5 अगस्त । राजकीय महाविद्यालय में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य एवं एनएसएस प्रभारी राकेश कुमार गोरा ने युवाओं को नशे की लत से दूर रहने हेतु आगाह किया तथा नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक विकृतियों की ओर छात्रों का ध्यान आकर्षित किया तथा साथ ही किसी भी प्रकार के नशे की लत से कैसे बचा जाए? इसके बारे में स्वयंसेवकों को जागरुक करते हुए युवावस्था में विशेष ध्यान रखने योग्य बातों की ओर ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर स्थानीय महाविद्यालय के समस्त स्टाफ साथी, एनएसएस के स्वयंसेवक एवं नियमित विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशे की लत से दूर रहने की शपथ ली।