Homeराजस्थानअलवरएनएसएस का एक दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन

एनएसएस का एक दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन

बानसूर।स्मार्ट हलचल/राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना ( एनएसएस ) की प्रथम और द्वितीय इकाई के संयुक्त तत्वावधान में द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल मंत्र स्वयं से पहले आप के महत्व को बताते हुए कहा कि छात्रों को राष्ट्र और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। इससे उनके भीतर सामाजिक समरसता, समभाव और राष्ट्रीय एकता जैसे मूल्य विकसित होते हैं। शिविर के दौरान एनएसएस इकाई प्रथम और द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत शेरसिया और प्रो. परमानंद वर्मा के निर्देशन में स्वयंसेवकों और स्वयंसेविकाओं ने कॉलेज परिसर में श्रमदान किया। उन्होंने निर्माणाधीन भवन क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक और कचरे का संग्रह किया। इसके साथ ही परिसर में लगाए गए पौधों में पानी देकर उनकी देखभाल का संदेश दिया। इस अवसर पर संकाय सदस्य डॉ. राकेश कुमार शर्मा, सोमदत्त शर्मा, सहायक लेखाधिकारी सीताराम, निशांत शर्मा, रवि कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES