(मोहम्मद आज़ाद नेब)
स्मार्ट हलचल/जहाजपुर/स्थानीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल, जहाजपुर के प्राचार्य भंवरलाल खटीक थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या शिखा जगरवाल ने की।शुभारंभ सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि भँवरलाल खटीक ने छात्रों को स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे जीवन का अभिन्न हिस्सा बताया। उन्होंने अनुशासन और नैतिक मूल्यों की महत्ता पर भी जोर दिया।
कार्यक्रम अधिकारी विष्णु सोनी ने सात दिवसीय शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की और गोद लिए गए गांव जालमपूरा में आयोजित होने वाले शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर सहायक आचार्य सुनीता देवी मीना, गौरव, AAO सुरेश कुमार, UDC मनोज कुमार, LDC कयूम मोहम्मद सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने शिविर को सफल बनाने का संकल्प लिया।