Homeभीलवाड़ाएनएसएस का सात दिवसीय कैंप का शुभारम्भ,NSS camp started

एनएसएस का सात दिवसीय कैंप का शुभारम्भ,NSS camp started

बलवन्त जैन
बिजौलिया, स्मार्ट हलचल- कस्बे के स्थानीय राजकीय महाविद्यालय बिजोलिया में एनएसएस पहली यूनिट के 50 स्वयं सेवकों के माध्यम से सात दिवसीय कैंप का शुभारम्भ 29 फरवरी गुरुवार से हुआ। सर्वप्रथम सरस्वती पूजन एवं एनएनएस लक्ष्य गीत से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। इसके पश्चात स्वयं सेवकों से पंजीकरण हेतु शपथ पत्र भरवाए गए। आज के इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने विभिन्न स्थानों यथा केम्पस और विभिन्न कक्षा कक्ष में श्रमदान का कार्य किया। एनएसएस के महत्व पर प्रोफेसर प्रमोद भूकर के द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।इसके अतिरिक्त स्थानीय महाविद्यालय के प्रोफेसर एवं एनएसएस प्रभारी आनंद पाराशर द्वारा एनएसएस की कार्यप्रणाली पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। सात दिवसीय कैंप के प्रथम दिवस के शुभारम्भ पर सभी विद्यार्थियों को अल्पाहार करवाया गया एवं समापन पर सभी स्वयं सेवकों को भोजन करवाया गया। प्राचार्य आदित्य देव वैष्णव ने बताया कि इस प्रकार के कैंप से विद्यार्थियों में मानवता एवं कुशल प्रशासक के गुण विकसित होते है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES