जयपुर, 20 दिसम्बर।स्मार्ट हलचल|युवा विद्यार्थियों में प्रकृति, जैव-विविधता और पक्षियों के प्रति जागरूकता विकसित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के विशेष शिविर के अंतर्गत 21 दिसंबर को कानोता कैंप में एक विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम ग्रीन पीपल सोसाइटी तथा आईआईएस (IIS) डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा।
इस सत्र में विद्यार्थियों को पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों, उनके संरक्षण के महत्व तथा कानोता बांध क्षेत्र की भौगोलिक विशेषताओं और समृद्ध जैव-विविधता की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी में पर्यावरण संरक्षण, पक्षियों की सुरक्षा और प्राकृतिक संतुलन के प्रति चेतना विकसित करना है, ताकि वे भविष्य में पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9.30 बजे प्रतिभागियों के कानोता कैंप आगमन से होगी। इसके पश्चात 10 से 11 बजे तक प्रख्यात प्रकृतिविद् मनोज कुलश्रेष्ठ द्वारा पक्षियों पर आधारित दृश्य प्रस्तुति के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी जाएगी, जिसमें स्थानीय एवं प्रवासी पक्षियों पर विशेष प्रकाश डाला जाएगा।
11 से 12 बजे तक विद्यार्थियों को तीन समूहों में विभाजित कर कानोता कैंप का मैदानी भ्रमण कराया जाएगा, जिसका मार्गदर्शन मनोज कुलश्रेष्ठ, दिनकर एवं गोविंद सिंह द्वारा किया जाएगा।
दोपहर 12 से 1 बजे तक दिनकर द्वारा थार मरुस्थल पर आधारित 35 मिनट की फिल्म का विशेष प्रदर्शन किया जाएगा।
आयोजकों के अनुसार यह सत्र विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक और अनुभवात्मक होगा, जिससे उनमें प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता बढ़ेगी और वे पर्यावरण एवं जैव-विविधता संरक्षण की दिशा में सार्थक भूमिका निभाने के लिए प्रेरित होंगे।


