Homeभीलवाड़ामहाविद्यालय एनएसएस इकाईयों के संयुक्त शिविर का माताजी का खेड़ा में आयोजन

महाविद्यालय एनएसएस इकाईयों के संयुक्त शिविर का माताजी का खेड़ा में आयोजन

चारित्रिक विकास व जीवन मूल्यों की प्रतिष्ठा के लिए अणुव्रत प्रासंगिक
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर समाज के बीच रहकर, समस्याओं को जानने ओर उनके कुछ करने की प्रेरणा देता है। शिविर में प्राप्त अनुभवों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में प्रयोग में लाए। तभी राष्ट्रीय सेवा योजना की सार्थकता सिद्ध होगी।
यह बात अणुव्रत समिति शाहपुरा के अध्यक्ष तेजपाल उपाध्याय ने पीएसबी कॉलेज द्वारा माताजी का खेड़ा में एनएसएस के सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन आयोजित समारोह में कही। समारोह में संचिना कला संस्थान अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक, महामंत्री गीतकार सत्येंद्र मण्डेला, अणुव्रत समिति के सचिव गोपाल पंचोली, प्रेस क्लब महासचिव मूलचन्द पेसवानी, छात्रसंघ अध्यक्ष मोना आचार्य भी मौजूद रहे।
अणुव्रत समिति के सचिव गोपाल पंचोली ने कहा कि राष्ट्र के नैतिक उत्थान के लिए अणुव्रत आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने चारित्रिक विकास, साम्प्रदायिक एकता, सांस्कृतिक समन्वय के साथ साथ जीवन मूल्यों की प्रतिष्ठा के लिए अणुव्रत वर्तमान में सबसे प्रासंगिक बताया। उन्होनें कहा कि स्वाधीनता की प्राप्ति के बाद राष्ट्र के नैतिक उत्थान, चारीत्रिक विकास और मानवीय मूल्यों की प्रतिष्ठा के लिए अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य तुलसी ने 1949 में अणुव्रत आंदोलन का श्री गणेश किया। वे ये मानते थे कि व्यक्ति के अणु संकल्प ही उसे महान बनाते है जिससे कि समाज का निर्माण करता है।
संचिना कला संस्थान महामंत्री गीतकार सत्येंद्र मण्डेला ने कहा कि वह भविष्य में भी स्वयं को सामाजिक कार्यों से जोड़कर रखें। अणुव्रत समिति के सचिव गोपाल पंचोली ने स्वयंसेवियों से आह्वान किया कि शिविर के दौरान सीखी गई जीवनोपयोगी बातों को यथार्थ जीवन में उतार कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।
रासेयो प्रभारी प्रो. धर्मनारायण वैष्णव ने बताया कि 16 से 22 मार्च तक चलने वाले सात दिवसीय शिविर माताजी का खेडा गांव में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें स्वाभिमान रैली, मतदाता जागरूकता रैली, कच्ची बस्तियों में श्रमदान, बौद्धिक व्याख्यान, सांस्कृतिक, खेलकूद आदि गतिविधियाँ आयोजित की जायंेगी। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. रंजीत जगरिया ने सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -