चित्तौड़गढ़।स्मार्ट हलचल|एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वरुण चौधरी की कथित अन्यायपूर्ण गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को एमपीपीजी कॉलेज, चित्तौड़गढ़ में एनएसयूआई कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय राव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एवं छात्र-छात्राओं द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन के दौरान कॉलेज का मुख्य द्वार (चैनल गेट) बंद कर छात्रों ने सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी की तथा लोकतंत्र पर हो रहे हमले का कड़ा विरोध जताया।
इस अवसर पर एनएसयूआई के कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय राव ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि—
> “देश में छात्र संगठनों की आवाज़ को दबाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।
एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी की गिरफ्तारी पूरी तरह राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
उन्होंने आगे कहा कि एनएसयूआई हमेशा से छात्रों के अधिकारों, शिक्षा, रोजगार और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए संघर्ष करती रही है और आगे भी यह संघर्ष और अधिक मजबूती के साथ जारी रहेगा।
प्रदर्शन में एनएसयूआई के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में गिरफ्तारी को अविलंब वापस लेने की मांग की तथा चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और अधिक तेज किया जाएगा।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अंकुश आदिवाल, अविनाश आचार्य, जिला सचिव खुशीराम ठाकुर, छात्र नेता युवराज सिंह, छात्र प्रतिनिधि महेश गाडरी, मयंक गोस्वामी, भव्या चुंडावत, शालू मंसूरी, खुशबू लोधा, आशुराज सिंह,रानू कुमावत, तन्वी सरगरा, वंदना रेगर, कमल सिंह भाटी, त्रिलोक सिंह भव्य जैन विशाल सिंह, कुणाल शर्मा सहित अनेक एनएसयूआई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


