स्मार्ट हलचल|इस दौरान महाविद्यालय के जनप्रतिनिधियों ने कॉलेज इकाई कार्यकारिणी गठित करने की भी मांग रखी।
काफी समय से महाविद्यालय में एनएसयूआई के कार्यकारिणी का विस्तार नहीं किया गया है तो सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जल्दी से जल्दी महाविद्यालय की कई कार्यकारिणी घोषित कर दी जाए।
इस अवसर पर सभी छात्रों ने महाविद्यालय से जुड़ी हुई समस्याओं के बारे में अनुसूया जिला अध्यक्ष को अवगत कराया और समस्या का निराकरण करने को कहा।
जिला अध्यक्ष राव ने बताया की जल्द ही शीर्ष नेतृत्व से बात करके महाविद्यालय में कार्यकारिणी घोषित कर दी जाएगी।
इस अवसर पर एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव संजय सेन पूर्व सोशल मीडिया संभाग संयोजक विजय भाटी नाई शुभम शर्मा अंकुश आदिवाल अनीश अठवाल कार्तिक आचार्य दीपक व्यास युवराज सिंह महेश धनगर राजा शेख आदि सभी एनएसयूआई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
एनएसयूआई के कार्यों से प्रभावित होकर महाविद्यालय के छात्रों ने एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण करी जिसमें खुशबू जांगिड़ तनु सैनी रुचिका बैरागी मानसी महेश्वरी राहुल जाट चेतन वैष्णव तबस्सुम कृष्णा जाट खुशबू लोहार संजय ईशान भावेश मुकेश मनीषा राणावत सुशीला जाट लोकेंद्र जोशी यशवंत भावेश भट्ट सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण कर संगठन में सक्रिय रूप से कार्य करने का वचन लिया।


