छात्र राजनीति : मांडलगढ़
🗓️ 07 जनवरी, 2026
मांडलगढ़।स्मार्टहलचल|भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार संगठन को और अधिक सशक्त एवं सक्रिय बनाने की दिशा में मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बड़ा संगठनात्मक विस्तार किया गया है। इसी क्रम में श्री अभिषेक दाधीच को मांडलगढ़ विधानसभा अध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
युवाओं को नेतृत्व का अवसर और संगठन की मजबूती
यह नियुक्ति संगठन की नीतियों एवं विचारधारा के अनुरूप युवाओं को प्रभावी नेतृत्व का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है। संगठन का मानना है कि श्री दाधीच के नेतृत्व में मांडलगढ़ क्षेत्र के छात्र और युवा अधिक मुखरता से अपनी आवाज उठा सकेंगे। छात्र राजनीति में लंबे समय से सक्रिय रहे दाधीच की इस नियुक्ति से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
“छात्रों की समस्याओं का होगा त्वरित समाधान”: अभिषेक दाधीच
नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष श्री अभिषेक दाधीच ने अपनी नियुक्ति पर संगठन के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “संगठन ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, मैं उस पर पूरी निष्ठा से खरा उतरूंगा। मेरा मुख्य उद्देश्य छात्रों और युवाओं की समस्याओं को शासन-प्रशासन के समक्ष मजबूती से रखना और NSUI की विचारधारा को गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक पहुँचाना है।”
स्मार्ट हलचल: निष्पक्षता के साथ युवाओं की आवाज़
सबसे तेज़, सबसे सटीक – डिजिटल पत्रकारिता का नया अध्याय













