- जिम्मेदारी: जयदीप सिंह को एनएसयूआई मांडलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
- घोषणा: भीलवाड़ा ग्रामीण जिलाध्यक्ष संपत गुर्जर ने जारी की सूची।
- उद्देश्य: क्षेत्र में छात्र हितों और युवाओं की आवाज को मजबूती देना।
स्मार्ट हलचल/मांडलगढ़|भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) में सक्रियता बढ़ाते हुए भीलवाड़ा ग्रामीण इकाई ने मांडलगढ़ ब्लॉक कार्यकारिणी में बड़ा बदलाव किया है। जिलाध्यक्ष संपत गुर्जर ने संगठन के प्रति निष्ठा और सक्रियता को देखते हुए जयदीप सिंह को मांडलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है।
संगठन को मिलेगी नई ऊर्जा
यह नियुक्ति एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ के दिशा-निर्देशों पर की गई है। जिलाध्यक्ष संपत गुर्जर ने कहा, “जयदीप सिंह की नियुक्ति से मांडलगढ़ क्षेत्र में छात्र हितों, शिक्षा से जुड़े मुद्दों और युवाओं की समस्याओं को उठाने में संगठन को नई धार मिलेगी।”
कार्यकर्ताओं में उत्साह
जयदीप सिंह के ब्लॉक अध्यक्ष बनने पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और छात्र नेताओं ने खुशी जाहिर की है। समर्थकों ने उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में मांडलगढ़ ब्लॉक में संगठन और अधिक सशक्त होकर उभरेगा।


