रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल।भवानी मंडी।भवानीमंडी।अपने घर में सो रहे पति-पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर ,वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपये की मांग कर रही आरोपी एक महिला व अश्लील वीडियो बनाने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।
सी आई रमेश चंद मीणा ने बताया कि 19 जुलाई को पिडिता अपने पति के साथ थाने आयी तथा एक टाईप शुदा प्रार्थना पत्र इस आशय का पेश किया कि हमारे मकान के पास ही हमारी मिलने वाली श्रीमति मुन्नी बाई पत्नी श्री तुफान सिंह जाति ओढ राजपूत निवासी गौतम नगर, भवानीमण्डी का मकान है। हम दोनों पति पत्नी मेरी मां से मिलने के लिए भवानीमण्डी आये थे। जहां पर हमें मुन्नी बाई मिली जो हमें देखकर कहने लगी कि मेरे मोबाईल में आप दोनों पति पत्नी का अश्लील विडियों है। मुन्नी बाई हम दोनों पति पत्नी को हमारा अश्लील विडियों वायरल करने व समाज में बदनाम करने की धमकी देने लगी और उसने विडियों डिलीट करने के हमसे पैसे मांगे।
हम दोनों पति पत्नी रात्रि के समय हमारे कमरे में सो रहे थे तभी किसी व्यक्ति ने हमारा अश्लील विडियों मोबाईल में बना लिया था इत्यादी पर प्रकरण दर्ज किया गया।
कार्यवाही पुलिसः-
घटना की संवेदन-शीलता को देखते हुए जिला पुलिस
अमित कुमार व चिंरजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड के निर्देशन श्री प्रेमकुमार वृताधिकारी वृत भवानीमंडी के निकटतम सुपरविजन में तथा रमेशचन्द मीणा थानाधिकारी के नेतृत्व में पिडिता द्वारा दर्ज प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुये पिडिता का मोबाईल सें अश्लील विडियो बनाने वाला आरोपी नरेन्द्र उर्फ गामा व पिडिता का अश्लील विडियो वायरल करने वाली महिला मुन्नी बाई को गिरफतार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
नरेन्द्र उर्फ गामा पुत्र श्री कालुराम जाति मेहर उम्र 20 साल निवासी वार्ड नंबर 22 गौतम नगर भवानीमंडी थाना भवानीमंडी जिला झालावाड
मुन्नीबाई पत्नी श्री तुफान सिंह जाति ओढ राजपूत उम्र-46 साल निवासी वार्ड नम्बर-21, टगरमोहल्लाभवानीमण्डी हाल गौतम नगर, भवानीमण्डी पुलिस थाना भवानीमण्डी जिला-झालावाड (राज.)
पुलिस की विशेष टीमः –
रमेशचंद थानाधिकारी ,श्रीमती सुगन मेहर सउनि ,
लटुरलाल सउनि , हरीराम कानि,सुरेन्द्र कुमार कानि 542 पुलिस थाना भवानीमंडी