Homeभीलवाड़ाकेसरी सिंह बारहठ नगर द्वारा धर्म जागरण एवं महिला सुरक्षा , जन...

केसरी सिंह बारहठ नगर द्वारा धर्म जागरण एवं महिला सुरक्षा , जन जागरूकता विषय पर नुक्कड़ सभा का आयोजन

भीलवाड़ा । महिला सुरक्षा सम्बंधित विषय पर केसरी सिंह बारहठ नगर क्रमांक 4 द्वारा एक नुक्कड़ सभा का आयोजन पालड़ी रोड स्थित गवारिया बस्ती मे रखा गया ।आयोजन संयोजक दिनेश कुमार ओझा ने बताया कि विगत कुछ समय से भीलवाड़ा शहर सहित आस पास के क्षेत्र में हिंदू समाज की नाबालिक बच्चियों के साथ विधर्मियो द्वारा सोची समझी साजिश के साथ किए जा रहे घर्म परिवर्तन तथा लव जिहाद जैसे घृणित कार्य से सावधान रहने हेतु हिंदू समाज की बहन बेटियों तथा माताओं को रोजाना बरतने वाली सावधानियों की जानकारी देने के क्रम में  सेवा बस्ती ( गवारिया बस्ती ) में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया ।आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप मे सूर्य प्रकाश शर्मा द्वारा कुटुंब प्रबोधन विषयांतर्गत कुटुंब मित्र जैसे प्रकल्प की वर्तमान समय में आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया, इसके पश्चात् महावीर आर्य ने उपस्थित सभी माताओ बहिनों, तथा बालक बालिकाओं क़ो विद्यालय – महाविद्यालय अथवा कोचिंग सेंटर पर जाने या कामकाज के लिए जाते समय बरतने योग्य सावधानियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने के साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा महिला सुरक्षा के सम्बन्ध मे संचालित विभिन्न योजनाओं और टोल फ्री नंबर 1090 अथवा 181 की कार्य प्रणाली के सम्बन्ध मे महत्वपूर्ण जानकारी दी गई | नुक्कड़ सभा के अंत में ललित वर्मा द्वारा वर्तमान में भीलवाड़ा शहर में घटित हुए लव जिहाद तथा धर्मांतरण के घटना क्रम की जानकारी देते हुए समाज के लिए इसे एक गंभीर चुनौती बताया और सभी गली तथा मोहल्ले वासियो क़ो चोकन्ने होकर सावधानी बरतने पर जोर दिया | सभा में अमित काबरा , घनश्याम सुथार, योगेश दाधीच, अशोक सोनी , निहाल सिंह, सुदेश जायसवाल, घनश्याम सुथार , पप्पू गवारिया, पायल गवारिया, सूरज गवारिया , कैलाश नायक सहित क्षेत्र के अनेक समाजसेवी बंधुओं तथा मातृशक्ति द्वारा सहयोग दिया गया |

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES