––>विधायक गुर्जर ने सीएम व चिकित्सा मंत्री का जताया आभार
महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल|नगर फोर्ट उनियारा उपखंड मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब बेड़ो की संख्या 30 से बढ़ाकर 50 हों गई हैं जिससे मरीजों को ओर अधिक सुविधाएं मिल सकेगी। उनियारा सीएचसी में बेड़ो की संख्या में वृद्धि करनें को लेकर चिकित्सा विभाग द्वारा मंगलवार को स्वीकृति जारी कर दी गई। इसके लिए देवली उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर ने सीएम भजनलाल शर्मा व चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का आभार जताया हैं। अस्पताल में बेड़ो की संख्या में वृद्धि होने के बाद अब 5 डॉक्टर के स्थान 10 डॉक्टर तथा 5 नर्सिंग अधिकारी के स्थान पर 15 नर्सिंग अधिकारी के पद स्वीकृत हुए हैं। वर्तमान में अस्पताल में 34 पद स्वीकृत हैं लेकिन बेड़ो में बढ़ोतरी के बाद अब 14 पद ओर स्वीकृत हों चुके हैं,जिससे क्षेत्र के मरीजों को ओर अधिक चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेगी। उनियारा सीएचसी में 20 बेड़ो की वृद्धि करवाने पर क्षेत्र के लोगों ने विधायक गुर्जर का आभार जताया है।