करेडा । स्मार्ट हलचल|संविदा नर्सेज कर्मचारियों ने आगामी नर्सिंग भर्ती मेरिट व बोनस जारी करवाने की मांग को लेकर अपने खून से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र भेजा । उक्त जानकारी देते हुए जिला संयोजक सुरेश गुर्जर ने बताया कि अल्प वेतन में वर्षो से कार्यरत संविदा नर्सेज को हक दिलाने की मांग करते हुए कहा कि इतने कम वेतन से घर का भरन पोषण भी नही होता इसलिए हमें ये पत्र लिखना पड रहा है । इस मौके पर जिला अध्यक्ष मनोज जोशी, अरविन्द टेलर, सुरेन्द्र सिंह, भागीरथ गुर्जर, जसवतं सिंह, जगदीश रायका, गिरीराज वैष्णव, किशन कुमार उपस्थित थे ।













