नर्सेज हित के रूप में महवा एसडीएम को सौंपा ज्ञापन ,
छात्र संगठन को मजबूत बनाना मेरा पहला काम: राहुल मीना
स्मार्ट हलचल/नीरज मीणा
महवा। एसडीएम मुख्यालय पर आज नर्सिंग छात्र संगठन पर एसडीएम संजय गोयल को नर्सिंग छात्र संगठन की ओर से ज्ञापन सौंपा गया
जिसमें नर्सिंग कर्मियों व नर्सिंग छात्रों के कई मुद्दों पर चर्चा हुई
मेरिट बेसिस सिलेक्शन बंद हो लिखित परीक्षा हो, निजी अस्पतालो में कार्यरत नर्स को कम से कम 20000 प्रति माह वेतन मिले,
निजी अस्पतालो में रजिस्टर्ड नर्स को मान्यता मिले आदि कई मुद्दों पर ज्ञापन दिया नर्सिंग छात्र संगठन के युवाओ ने कहा है कि हमारी मांगे पूरी नहीं की तो हम सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे
इस मौके पर नर्सिंग छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मीना ग्वारकी, योगेंद्र सिंह, प्रवेश नागर,( नर्सिंग छात्र नेता)सचिन, अजीत, राहुल मीणा, लखन, हरिओम, टीकम राजकमल आदि नर्सिंग कर्मि व अनेक छात्र मोजूद रहे