पुनित चपलोत
भीलवाड़ा। राजस्थान नर्सेज भर्ती 2023 संघर्ष समिति के आह्वान पर पूरे प्रदेश में नर्सिंग ऑफिसर अभ्यर्थी को नियुक्ति देने के लिए नर्सिंग कर्मियों ने ज्ञापन दिए गए उसी कड़ी में भीलवाड़ा जिले में प्रदेश सहसंयोजक कमलेश शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट और सीएमएचओ ऑफिस पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर और सीएमएचओ को ज्ञापन दिया गया ।
प्रदेश सहसयोजक शर्मा ने बताया कि नर्सिंग ऑफिसर भर्ती मे रिवेरिफिकेशन का कार्य सिफु द्वारा बहुत ही धीमी गति से चला रखा है और सिफु मे काम कर रहे अधिकारी का रवेया बहुत लचिला होने के कारण भर्ती मे देरी हो रही है ।
जबकि सरकार ने 31 अक्टूबर तक जॉइनिंग देने के लिए क्लेण्डर जारी किया हुआ है, ज्ञापन मे मांग करी कि सिफु मे टीम बढ़ाकर तथा कार्य को गति देते हुए 20 अक्टूबर तक अंतिम सूची जारी करे तथा 31 अक्टूबर तक जॉइनिंग देवे।
नहीं देने पर 25 अक्टूबर को प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जायेगा तथा अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को मजबूर होंगे ।
ज्ञापन देने वालो. मे दिनेश पुरोहित, कैलाश जीनगर, अजरुद्दीन, ममता, राजेंद्र, रामदेव, रमेश बुलीवाल, निर्मला शर्मा, इंद्रा, नरेश गुर्जर, दिनेश कुमावत, चंदा सोनी, देवकी कोली, विनीता, रितु, शारदा, निर्मला, यशोदा, ज्योति, आशा सहित सैकड़ो नर्सेज कर्मी उपस्थित थे