भीलवाड़ा। राजस्थान नर्सेज यूनियन के जिलाध्यक्ष लक्की ब्यावट के नेतृत्व में CMHO को ज्ञापन दिया । ग्रामीण अध्यक्ष हिम्मत जोशी ने बताया कि PHC सवाईपुर पर कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर को APO करने के विरोध में CMHO को ज्ञापन देकर मामले की निष्पक्ष जांच कराकर APO आदेश निरस्त करने की मांग की ।ग्रामीण कार्यकारी जिलाध्यक्ष अमित व्यास ने बताया कि 7 दिन में नर्सेज को न्याय नही मिलने पर नर्सेज आंदोलन करने को मजबूर होंगे । यूनियन के गंगापुर ब्लॉक अध्यक्ष नूर मोहम्मद ने CMHO से जिले के समस्त नर्सेज के लिए डॉक्टर की अनुपस्थिति में मरीज देखने और दवाई देने की स्पष्ट गाइडलाइन जारी करने की मांग रखी । इस दौरान ग्रामीण उपाध्यक्ष पारस जैन,फतेह सिंह ,भूपेंद्र सिंह,सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ख्यालीलाल जीनगर,हुकमचंद गुप्ता,राजेश सांखला,सुरेश खोईवाल,मीना परिहार,मोनिका नेगी,सीता रेगर,नीरज ,दिनेश कुमावत ,गंगापुर कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मारू, ब्लॉक संयोजक गिरिराज जीनगर, ब्लॉक संगठन सचिव लोकेश मीणा, सदस्य पिंकी खटवा, पुष्पा खंदेला, रमेश मीणा, शंकर भाट, मनीष पांडिया सुरेश खोईवाल ओर भी कई नर्सेज इस दौरान मौजूद रहे ।