Homeराजस्थानजयपुरधरने स्थल पर आकर कई विधायको एवम नेताओं ने नर्सिंग,फार्मासिस्ट पैरामेडिकल माँगो...

धरने स्थल पर आकर कई विधायको एवम नेताओं ने नर्सिंग,फार्मासिस्ट पैरामेडिकल माँगो का किया समर्थन

11 दिन क्रमिक अनशन एवमं 18वे दिन तक धरना लगातार जारी
सुरेश कुमार सेन
जयपुर :- स्मार्ट हलचल/रविवार को पूरे दिन रिमझिम बरसात में झालाना डूंगरी स्थित शिफू के सामने नर्सिंग,फार्मासिस्ट पैरामेडिकल नियुक्ति की मांग को लेकर चल रहे धरने को हुए 18वे दिन कई विधायकों एवं नेताओं का धरने स्थल पर आकर मांगों को समर्थन मिला ।
धरने स्थल पर भाजपा विधायक महवा राजेन्द्र मीना, भाजपा विधायक निवांई रामसहाय वर्मा , पूर्व राज्य सभा सांसद रामकुमार वर्मा, जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील ने कहा कि आपकी माँगो को पुरजोर तरीके से चिकित्सा मंत्री के सामने रखेंगे और लिखित आश्वासन का समर्थन की मांग रखेंगे ।
कांग्रेस विधायक देवली उनियारा हरीश मीना, कांग्रेस विधायक बसेडी संजय जाटव और कांग्रेस विधायक गंगापुर सिटी रामकेश मीना ने हमारी माँगो को विधानसभा में रखने और चिकित्सा मंत्री को अवगत कराने का कहा।
संघर्ष समिति द्वारा केवल तीन माँगो को आगे रखा गया ये मांगे है ।
फार्मासिस्ट की सभी 7 कैडरों की तरह प्रोविजनल लिस्ट निकाल के नियुक्ति प्रक्रिया चालू करे।
छोटे कैडरों जैसे नेत्र सहायक की अंतिम चयन सूची जारी करे।
होल्ड एवं परिवेदनाओ का निस्तारण एक समय सीमा में करके बाकी सभी कैडरों की अंतिम सूची जारी करे।

रविवार के दिन रिमझिम बरसात में हजारों महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों ने अपने बच्चों के साथ धरने के 18वे दिन धरना स्थल पर डट कर अपनी माँगो के समर्थन मे प्रदर्शन किया और 11वें दिन क्रमिक अनसन जारी रखा ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES