Homeभरतपुरराजस्थान में नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया में चार सूत्रीय मांगों को लेकर उपखंड...

राजस्थान में नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया में चार सूत्रीय मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन

आगामी नर्सिंग भर्ती मेरिट और बोनस अंकों के आधार पर की जाए।

स्मार्ट हलचल।वैर राजस्थान में नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया को लेकर 108 ईएमटी यूनियन के जिला अध्यक्ष फारुख खान और संयुक्त मोर्चा संघ के जिला अध्यक्ष विशाल शर्मा के नेतृत्व में कर्मचारियों ने एसडीएम सचिन यादव को चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि आगामी नर्सिंग भर्ती मेरिट और बोनस अंकों के आधार पर की जाए। वर्तमान में सरकार भर्ती प्रक्रिया में बदलाव कर लिखित परीक्षा के माध्यम से चयन करने की योजना बना रही है। राज्य में एनएचएम, एनआरएचएम और पीपीपी मोड के तहत 108 सेवा में हजारों कर्मचारी संविदा पर कार्यरत हैं। ज्ञापन में बताया गया कि पूर्व में 2013, 2018 और 2023 में की गई भर्तियों में 10, 20 और 30 बोनस अंक के साथ मेरिट के आधार पर चयन किया गया था। कर्मचारियों का कहना है कि वर्षों से कार्यरत संविदा कर्मियों की उम्र अधिक हो चुकी है और वे अल्प वेतन भोगी हैं। इसलिए उनके हित में भर्ती प्रक्रिया में संशोधन आवश्यक है। इस दौरान देवेन्द्र कुमार शर्मा, मोहन सिंह, सैनी, कमल और राहुल गोदारा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES