गणतंत्र दिवस पर जनाना अस्पताल में रमेश सैनी को मिला उत्कृष्ट सेवा अवार्ड
अजय सिंह (चिंटू)
जयपुर-स्मार्ट हलचल/चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एसएमएस मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जनाना हॉस्पिटल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में ओपीडी प्रभारी रमेश सैनी को नर्सिंग सेवा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए “उत्कृष्ट सेवा अवार्ड” से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर अधीक्षक डॉ. कुसुमलता मीणा और उप अधीक्षक डॉ. शिव सिंह बराला ने रमेश सैनी को यह सम्मान प्रदान किया। सैनी को यह अवार्ड नर्सिंग क्षेत्र में उनकी असाधारण सेवाओं, ओपीडी में नर्सिंग प्रशासनिक कार्यों, टीकाकरण अभियानों, सफाई व्यवस्था के बेहतरीन प्रबंधन और समर्पित कार्यशैली के लिए दिया गया।
रमेश सैनी के उत्कृष्ट कार्यों ने न केवल नर्सिंग सेवाओं में एक नई मिसाल कायम की है, बल्कि अस्पताल के प्रशासनिक और प्रबंधन स्तर पर भी सकारात्मक प्रभाव डाला है। गणतंत्र दिवस के इस कार्यक्रम में रमेश सैनी के सम्मान ने उनके योगदान को और भी विशेष बना दिया।