Homeभीलवाड़ानर्सिंगकर्मी करेंगे इंजेक्शन डाउन हड़ताल

नर्सिंगकर्मी करेंगे इंजेक्शन डाउन हड़ताल

भीलवाड़ा । जिले के सबसे बड़े अस्पताल महात्मा गांधी चिकित्सालय में नर्सेज की कमी के चलते नर्सेज कर्मियों में गहरा आक्रोश है इसके विरोध में नर्सिंगकर्मी इंजकेशन डाउन हड़ताल करेंगे । जिला अस्पताल में हालात इतने बिगड़ गए है की राजस्थान नर्सेज यूनियन ने चेतावनी दी है की यदि जल्द समाधान नहीं मिला तो आगामी सप्ताह में दो घंटे की इंजेक्शन डाउन हड़ताल करने पर मजबूर होना पड़ेगा यूनियन की बैठक में यह निर्णय लिया गया । यूनियन ने बताया की बुधवार को अस्पताल परिसर में गेट मीटिंग का आयोजन किया गया तत्पश्चात पीएमओ डॉक्टर अरुण गौड़ को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत कराया साथ ही जिला कलेक्टर से भी समस्या का जल्द समाधान करवाने की मांग की है । जिलाध्यक्ष लक्की ब्यावट ने बताया की नर्सेज एक दशक से सीमित पदो पर लगातार सेवा दे रहे है, जबकि नर्सिंग काउंसिल के मानकों के अनुसार पदो की संख्या आधी ही है । लगातार समझाइश, पत्राचार और याद दिलाने के बावजूद विभाग द्वारा सुनवाई नही हो रही है और समस्या के समाधान नहीं किया जा रहा है । इसके फलस्वरूप नर्सिंग कार्मिकों को आंदोलन पर उतरने को मजबूर होना पड़ेगा ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES