भीलवाड़ा । राजस्थान संयुक्त मोर्चा संघर्ष समिति और आरएनए के बैनर तले प्रतिभा देवटिया अतिरिक्त जिला कलेक्टर भीलवाड़ा और डिप्टी सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में नई आगामी नियमित सीधी भर्ती नर्सिंग ऑफिसर/ एएनएम/ भर्ती प्रक्रिया जारी करवाने और भर्ती को मेरिट और बोनस 10,20,30 अंक के आधार पर सुनिश्चित करवाने की मांग रखी । शंकर माली और बाबू लाल प्रजापति ने बताया कि विधानसभा सत्र 2024,25 में 12000 नर्सिंग ऑफिसर और 5000 ANM एवं 1500 पैरामेडिकल स्टाफ की घोषणा हुई उसका पैरामेडिकल का जल्द नोटिफिकेशन जारी कर
नितेश मीणा एवं भरत राव ने बताया कि आगामी भर्ती में पिछली सरकार ने CHA को बोनस अंक दिया गया था जिसमें एक दिन काम किया उसको भी 15 अंक दिए थे जबकि दो तीन साल से कार्यरत स्टाफ वो इस भर्ती वंचित रहे गए थे,यह स्टाफ काफ़ी वर्षों से अल्प वेतन पर कार्यरत है । भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष मनोज जोशी ने बताया कि राजस्थान के समस्त जिलों से एक जिला कलेक्टर, cmho को ज्ञापन सौंपा जाएगा मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री के नाम से । इस दौरान गिरिराज वैष्णव, ओम प्रकाश शर्मा वसीम अकरम शेख नितेश मीणा राहुल सोनी भरत कुमार राव सचिन जैन अरविंद ट्रेलर कुलदीप धाकड़ कुलदीप धाकड़ अंकित पाराशर सुरेंद्र सुरेश गुर्जर नीतू तेली इंदिरा पिंकी अनुज शर्मा, कौशल गुर्जर, रामराज माली राहुल कैलानी आदि उपस्थित थे ।


