ढिंढोरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया पोषण पखवाड़ा महाअभियान
अजीम खान चिनायटा
सूरौठ/स्मार्ट हलचल/ग्राम पंचायत ढिंढोरा में सोमवार को एल एस कैलाश बडग़ुर्जर के निर्देशन में महिला वाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे मार्च महीने में 9 से 23 मार्च तक पोषण पखवाड़ा महाअभियान चलाया जा रहा है जिसमें पर्यवेक्षक द्वारा ढिंढोरा ग्राम पंचायत की सभी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण पखवाड़ा की थीम-3 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य और शिशु एवं छोटे बच्चों का आहार प्रथाएं के तहत पूरक आहार के बारे में गतिविधि एवं 0-6 के बच्चों के स्तन पान कराने पर विशेष ध्यान दिया गया। इस कार्यक्रम में गांव की गर्भवती महिलाएं काफी संख्या में उपस्थित रही। इस अवसर पर एएनएम विमलेश,एडब्ल्यूडब्ल्यू ववीता कुमारी,सरीता कुमारी,रहीसा बानो मीरा कुमारी, ममता, शांति देवी एवं सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाया और महिलाओं को जागरूक किया।