मुकेश माहेश्वरी
लाडपुरा()।स्मार्ट हलचल/इन दिनों दिनों राजकीय भवनों में चोरी की वारदातें बढ़ गई है । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में पोशाहार कक्ष का ताला तोड़कर अज्ञात चोर गेहूं व तेल चुरा ले गए। इस आशय की सूचना कार्यवाहक संस्था प्रधान अमित सोलंकी ने पुलिस को दी। विद्यालय के पोशाहार कक्ष का ताला तोड़कर बक्से में रखे अज्ञात चोर करीब 150 किलो गेहूं व एक तेल टीन चुरा ले गये। पास ही बालिका विद्यालय के एक कक्षा कक्ष का ताला तोड़कर पंखा चुरा ले गए। सुबह विद्यालय खुला तो चोरी का पता चला। एक दिन पूर्व भी फूल जी खेड़ी में में भी तीन भवनों के ताले तोड इन्वेटर, एलइडी, लेपटॉप आदि सामान चुरा ले गए।


