Homeराजस्थानसीकर चूरूस्वस्थ जीवन में पौष्टिक पोषाहार क्यों आवश्यक-प्रधान गुड़ामालानी,nutritious food for healthy life

स्वस्थ जीवन में पौष्टिक पोषाहार क्यों आवश्यक-प्रधान गुड़ामालानी,nutritious food for healthy life

nutritious food for healthy life

ओमप्रकाश कोचरा

सिणधरी। स्मार्ट हलचल/पोषण कार्यक्रम 2023 नंद घर भावानियों की ढाणी में शक्तिशाली महिला संगठन समिति केयर्न वेदांता व महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पोषण मेले का आयोजन किया गया मेले में भिन्न-भिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई गई जिसमें पौष्टिक तत्वों की पहचान करनी, पौष्टिक भोजन कंपटीशन, पोषण स्टाल प्रदर्शनी व रैली के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया गया ,कार्यक्रम में गुड़ामालानी प्रधान बिजला राम चौहान, सरपंच जवान राम, केयर्न इंडिया से श्री राहुल प्रशांत सिंह,भवया शाह, ग्रामीण महिलाओं व किशोरी बालिकाओ की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया, प्रधान चौहान ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से सभी को सीख लेनी चाहिए कि स्वयं और अपने बच्चों को पौष्टिक तत्वों से युक्त खान-पान करवाना चाहिए और घर में उगाई जाने वाली सब्जियों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना चाहिए, बच्चों को बाजार में मिलने वाली मिलावटी चीजों से दूर रहने की सलाह दी,सरपंच जवान राम चौधरी ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से महिलाओं और बच्चों में जागरूकता आई है इसके लिए मैं केयर्न इंडिया व शक्तिशाली महिला संगठन को धन्यवाद देता हूं कार्यक्रम में तिरंगा भोजन में क्या-क्या सम्मिलित होता हैं और मोटे अनाज के सेवन से शरीर में कौन-कौन से लाभ प्राप्त होते हैं उसके बारे में प्रोग्राम मैनेजर गोविंद गोयल विस्तृत जानकारी देकर महिलाओं को अवगत करवाया कार्यक्रम में पधारे सभी मेहमानों ने पोषण स्टाल प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया व स्टाल की सराहना की गई,घर से पौष्टिक भोजन तैयार करके लाई महिलाओं व किशोरी बालिका जिन्होंने प्रदर्शनी में लगी सामग्री में कौन कौन से गुण पाए जाते हैं उसकी पहचान की गई उनको पारितोषिक के रूप में पुरस्कार दिया गया , शक्तिशाली महिला संगठन टीम से निम्न सदस्य उपस्थित रहे सुपरवाइजर लक्ष्मण गुजर, दीपाराम परिहार फिल्ड फैसिलिटेटर कुन्ता करेला,सुरेश बिश्नोई मुस्ताक खान सहित मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -