Homeराजस्थानकोटा-बूंदीगाँव-गाँव जाकर वितरित किए जा रहे सुपोषित किट — उच्छमा मीणा

गाँव-गाँव जाकर वितरित किए जा रहे सुपोषित किट — उच्छमा मीणा

इंजीनियर रवि मीणा

कोटा:स्मार्ट हलचल| लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से संचालित सुपोषित माँ अभियान के अंतर्गत भाजपा सीमलिया मंडल में कुपोषित गर्भवती महिलाओं को लगातार पोषण किट उपलब्ध करवाई जा रही हैं। राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री एवं सांगोद विधायक हीरालाल नागर इस अभियान को लेकर विशेष रूप से संवेदनशील हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि क्षेत्र की प्रत्येक गर्भवती महिला तक शुद्ध एवं आवश्यक पोषण पहुँचे। भाजपा मंडल अध्यक्ष उच्छमा मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को सीमलिया मंडल की ग्राम पंचायतों— चौमा मालियान, भांडाहेड़ा, रेलगांव, भौंरा, गड़ेपान, बंबोरी, सीमलिया एवं पोलाईकला—में कुपोषित गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरित की गईं। भाजपा एसटी मोर्चा के महामंत्री भीमराज मीणा ने कहा कि क्षेत्र की हर गर्भवती माँ का स्वास्थ्य उत्तम रहे, इसके लिए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर निरंतर प्रयासरत हैं। इसी का परिणाम है कि आज बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएँ सुपोषित माँ अभियान से जुड़ रही हैं और उनके चेहरों पर संतोष एवं खुशी स्पष्ट दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल मातृ स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने में सहायक है, बल्कि आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ एवं सुपोषित बनाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर भाजपा एसटी मोर्चा महामंत्री भीमराज मीणा ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में आनंदीलाल मालव, मंडल महामंत्री जवाहरलाल मीणा, मांगीलाल नागर, आशीष शर्मा, बुद्धिप्रकाश मीणा, देव मेहर, पन्नालाल मालव, दीपक मेहरा, बंटी राठौर, राहुल प्रजापत, निखिल मालव (आईटी सेल संयोजक) सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES