पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और आमजन को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए नगर विकास न्यास (UIT) ने गुरुवार को अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई की। न्यास की टीम ने भारी पुलिस बल और जेसीबी के साथ मजदूर चौराहा और राजीव गांधी ऑडिटोरियम रोड पर अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमणों को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान सड़क किनारे और फुटपाथ पर अवैध रूप से लगाए गए ठेलों, गुमटियों और अस्थायी निर्माणों को जेसीबी की मदद से हटाया गया। जैसे ही न्यास की टीम मौके पर पहुंची, अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार और ठेला चालक कार्रवाई के डर से अपना सामान खुद ही समेटते नजर आए। अधिकारियों ने बताया कि मजदूर चौराहा क्षेत्र में लंबे समय से अतिक्रमण के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या बनी हुई थी, जिससे वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को काफी परेशानी होती थी। वहीं, राजीव गांधी ऑडिटोरियम रोड पर फुटपाथ बाधित होने से पैदल चलने वालों के लिए जगह नहीं बची थी। न्यास की टीम ने मौके से भारी मात्रा में अवैध निर्माण सामग्री और केबिन जब्त किए हैं। अधिकारियों ने दोटूक चेतावनी दी है कि यदि दोबारा इन स्थानों पर अतिक्रमण किया गया, तो न केवल सामान जब्त होगा, बल्कि भारी जुर्माना और कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।


