पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । नेहरु विहार के एक परिवार के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर जमीन नाम कराने के लिए दबाव डालने और लगातार धमकियां देने का मामला सामने आया है। पीडित पक्ष ने मंगलवार को इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दे कर न्याय की गुहार लगाई । संजय खोईवाल ने दिए शिकायत में बताया कि उसकी कृषि भूमि सरहद सुवाणा में स्थित है। बालचन्द सहित अन्य लोग इस जमीन को हड़प करना चाहते है। इसे लेकर वे आये दिन लड़ाई झगड़ा करते है व जान से मारने की धमकियां देते है। 30 जून को आरोपितों ने परिवादी की मां, भाई कमलेश के साथ गाली- गलौच व मारपीट की ओर जमीन नहीं छोडने पर जान से मारने की धमकी दी। इसकी रिपोर्ट भीमगंज थाने पर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसे में एक जुलाई की शाम आरोपित लाठियां व सरिये लेकर नेहरु विहार स्थित मकान में घुस आये और जमीन उनके नाम कराने व कब्जा छोडने के लिए धमकाया। परिवादी से मारपीट की। ये लोग फोन पर भी धमकियां दे रहे हैं।