Homeभीलवाड़ान्यायाधीश जैन ने पौधारोपण को जन आंदोलन बनाने का किया आह्वान, सुरक्षा...

न्यायाधीश जैन ने पौधारोपण को जन आंदोलन बनाने का किया आह्वान, सुरक्षा पर भी जोर

भीलवाड़ा । संगम उद्योग समूह भीलवाड़ा द्वारा सोनी अस्पताल परिसर में एक लाख पौधे एवं 5 हजार ट्री गार्ड वितरण अभियान के तहत जिला एवं सेशन न्यायाधीश अभय जैन ने मुख्य अतिथि के रूप में लोगों को पौधे एवं ट्री गार्ड वितरित करते हुए पौधे लगाने एवं उनकी सुरक्षा करने को जन आंदोलन बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल सरकारी या गैर-सरकारी संगठनों का काम नहीं है, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि पौधा लगाने के बाद हमारी जिम्मेदारी खत्म नहीं हो जाती, बल्कि यह तब शुरू होती है जब हम उस पौधे को एक पेड़ बनने तक पालते हैं।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे विशाल भार्गव एवं एसीजेएम विशेष नागरवाल ने कहा कि पर्यावरण संकट का समाधान हर व्यक्ति द्वारा किए गए छोटे-छोटे प्रयासों से होगा। हर घर, हर गली, हर मोहल्ले में पौधे लगाए जाएं और उनकी देखभाल बच्चों की तरह की जाए। यह सिर्फ पौधा लगाना नहीं है, यह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर भविष्य की नींव रखना है।

समूह के चेयरमैन रामपाल सोनी ने कहा कि पौधे लगाना और उनकी सुरक्षा करना दोनों महत्वपूर्ण है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने आस-पास लगाए गए पौधों का ध्यान रखें, उन्हें पानी दें, और किसी भी प्रकार की क्षति से बचाएं। पौधा वितरण प्रभारी बाबूलाल जाजू ने बताया कि आज 530 ट्री गार्ड एवं 8850 पौधों का वितरण आम जनों एवं विद्यालयों तथा सार्वजनिक स्थलों को किया गया। पौधा एवं ट्री गार्ड वितरण में गुमानसिंह पीपाड़ा, मुकेश अजमेरा, जमनालाल जोशी, हिम्मत पारीक, सत्यनारायण व्यास का सहयोग रहा। आमजन को प्रतिदिन पौधे प्रातः 8 से 10 बजे तक एवं विद्यालय एवं सार्वजनिक स्थल हेतु पौधे 10 से 12 बजे तक वितरित किए जाएंगे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES