युवा मंडल ने जल संरक्षण की शपथ ली
भीलवाड़ा, 08 जनवरी/ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केन्द्र की ओर से ‘‘केच द रेन’’ के तहत जिला युवा अधिकारी सुमित यादव के निर्देशन में युवाओं ने जल संरक्षण की शपथ ली।
ब्लाॅक कोर्डिनेटर माया जाट ने बताया कि सुवाणा ब्लाॅक के पातलियास ग्राम में नरेगा श्रमिकों व युवा मंडल के सदस्यों को शुक्रवार को केच द रेन के तहत जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई और परिजनों व मित्रों को जल संरक्षण का महत्व बताते हुए जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने को कहा गया। इस दौरान युवा मंडल के सदस्य छोटू जाट, रतन, राहुल, सुमित्रा जाट आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया।
युवा मंडल ने जल संरक्षण की शपथ ली
