राजेश कोठारी
करेड़ा – कुंवार का बाडिया गांव को अन्य पंचायत में नहीं जोड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि कुंवार का बाडिया गांव वर्तमान में मोटा का खेड़ा ग्राम पंचायत में जुड़ा हुआ है जो की शिक्षा चिकित्सालय सहित अन्य सुविधाओं में उपयुक्त ग्राम पंचायत है नई ग्राम पंचायत के पुनर्गठन के तहत कुंवार का बाडिया गांव को करटा ग्राम पंचायत में जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है जिससे ग्रामीणों में रोज है ग्रामीण मोटा का खेड़ा ग्राम पंचायत में ही रहना चाहते हैं ग्रामीणों ने बताया कि अगर मोटा का खेड़ा ग्राम पंचायत से कुंवार का बाडिया को अलग किया जाता है तो ग्रामीणों ने कुंवार का बाडिया गांव को ही ग्राम पंचायत बनाने की मांग भी की है इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे