(आज़ाद नेब)
जहाजपुर /स्मार्ट हलचल/स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्सव का माहौल बने और आमजन में गर्व की भावना का संचार हो इस उद्देश्य से आज नगर में तिंरगा यात्रा निकाली गई।यात्रा के पहले राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने व सम्मान करने की शपथ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश खटीक दिलाई गई। उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार ने यात्रा का शुभारंभ करते हुए बरसात में तिरंगा लेकर यात्रा में आगे चलते रहे इनके साथ साथ ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारी भीगते हुए अपने कर्तव्यों का पालन किया। महिला सशक्त देश सशक्त एवं महिला पढ़ेगी – सोच आगे बढ़ेगी की थीम पर तिंरगा यात्रा में गर्ल्स स्कूल एवं अन्य स्कूलों की अधिक अधिक छात्राओं को शामिल किया गया।
गौरतलब है कि जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को ज़िला कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में उत्सव का माहौल बने और गर्व की भावना का संचार हो, इसके लिए 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के सफल आयोजन के लिए दिशा-निर्देश दिए किए थे। इसके साथ ही कार्यक्रमों में अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने तथा सोशल मीडिया पर तिरंगा सेल्फी के लिए भी आमजन और युवाओं को जागरूक करने, अभियान से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के निर्देश दिए थे।
इस दौरान उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार, तहसीलदार रवि कुमार मीणा, पालिका अधिशासी अधिकारी राघव मीणा, थानाधिकारी नरपत राम बाना, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक जाट, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश खटीक, होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ हरिश यादव सहित स्कूलों के अध्यापक एवं छात्र छात्राएं मौजूद थी।


